फर्जी दस्तावेज बनवाकर जमीन का बैनामा कराने के दो आरोपित गिरफ्तार
मुरादाबाद, 12 मई (हि.स.)। थाना मझोला पुलिस ने फर्जी दस्तावेज बनवाकर जमीन का बैनामा करने वाले दो आरोपितों को सोमवार गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उनको जेल भेज दिया गया।
थाना मझोला इंस्पेक्टर आरपी शर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांगन वाली मैनाठेर निवासी सोमवीर ने बीती 24 मार्च को केस दर्ज कराया था। जिसमें बताया गया कि मझोला के जयंतीपुर चामुंडा मंदिर निवासी अतवीर और उमेश ने फर्जी दस्तावेज बनवाकर उनकी जमीन का बैनामा करा दिया है। दोनों आरोपित को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना मझोला के वरिष्ठ उप निरीक्षक सतेन्द्र कुमार, उपनिरीक्षक विनित खैवाल, हेड कांस्टेबल आनन्द कुमार शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल
The post appeared first on .
Next Story