आदंपुर एयरबेस से पीएम मोदी का संदेश: आतंक और घमंड दोनों को कुचला गया | cliQ Latest

Hero Image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पंजाब स्थित आदंपुर एयर फोर्स स्टेशन में भारतीय वायुसेना के जवानों को संबोधित करते हुए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि भारत ने सिर्फ पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों और एयरबेस को ही नहीं, बल्कि उसके घमंड और दुष्प्रयासों को भी खत्म कर दिया है। यह दौरा 7 मई को भारत द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई के बाद हो रहा है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा था।

प्रधानमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर केवल सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कार्रवाई नहीं थी, बल्कि यह दुनिया को भारत की ताकत और संकल्प का संदेश भी था। उन्होंने गर्व से कहा, “आप सभी ने अपने लक्ष्य को सटीकता से भेदा। पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकियों के अड्डों और एयरबेस को तबाह कर दिया गया।” मोदी ने इसे एक ऐतिहासिक क्षण बताया और कहा कि भारतीय सैनिकों की बहादुरी आने वाली पीढ़ियों तक याद की जाएगी।

‘भारत माता की जय’ सिर्फ नारा नहीं, संकल्प है
प्रधानमंत्री ने देशभक्ति की भावना को प्रकट करते हुए कहा कि ‘भारत माता की जय’ सिर्फ एक नारा नहीं है, बल्कि यह सैनिकों का वह संकल्प है जिसके लिए वे अपना जीवन समर्पित करते हैं। उन्होंने कहा कि जब भारत के ड्रोन और मिसाइलें दुश्मनों को निशाना बनाती हैं, तब यही उद्घोष उन्हें सुनाई देता है।

मोदी ने पाकिस्तान के परमाणु ब्लैकमेल के प्रयासों पर सीधा हमला करते हुए कहा कि जब हमारी सेनाएं ऐसे प्रयासों की हवा निकाल देती हैं, तब दुश्मन ‘भारत माता की जय’ के मायने समझते हैं। उनका यह बयान पाकिस्तान की परमाणु धमकियों को लेकर भारत की सख्त रणनीति का संकेत था।

प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा आदंपुर एयरबेस के अलावा अंबाला और पठानकोट एयरबेस पर भी हुआ, जहां उन्होंने वायुसेना के पायलटों, इंजीनियरों और अफसरों से मुलाकात की। ये सभी अधिकारी ऑपरेशन सिंदूर की सफलता में अहम भूमिका निभा चुके हैं। प्रधानमंत्री ने तीनों सेनाओं—थलसेना, वायुसेना और नौसेना—के साहस और बलिदान को नमन करते हुए कहा कि उनकी वीरता भारतीय इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज होगी।

The post appeared first on .