मुख्यमंत्री प्रजापति महाकुंभ में शामिल हुई, बोलीं -हर कारीगर को आत्मनिर्भर बनाना हमारा संकल्प

Hero Image
Newspoint

नई दिल्ली, 5 अक्टूबर (हि.स.)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता रविवार को नरेला के आदर्श रामलीला मैदान में प्रजापति (कुम्हार) महाकुंभ में सम्मिलित होकर समाज के लोगों से संवाद किया। इस अवसर पर सांसद योगेन्द्र चांदोलिया, विधायक राज करण खत्री सहित प्रजापति समाज के अनेक लोग उपस्थित रहे।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार इस समाज की सृजनशील शक्ति को सशक्त करने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि शिक्षा, प्रशिक्षण, बाजार से जुड़ाव और आधुनिक तकनीक के सहयोग से हर कुम्हार, हर कारीगर को आत्मनिर्भर बनाना हमारा संकल्प है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वदेशी’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ के आह्वान से प्रेरित होकर, हम दिल्ली के हर बाजार और हर घर तक स्थानीय हस्तनिर्मित वस्तुओं को प्रमोट कर रहे हैं ताकि मिट्टी के कलाकारों की मेहनत का सम्मान हो और भारत का कौशल, भारत की पहचान बने।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव

The post मुख्यमंत्री प्रजापति महाकुंभ में शामिल हुई, बोलीं -हर कारीगर को आत्मनिर्भर बनाना हमारा संकल्प appeared first on cliQ India Hindi.