दूध लदे पिकअप से शराब की खेप बरामद,तस्कर गिरफ्तार

पूर्वी चंपारण,09 मई(हि.स.)।बिहार में शराबबंदी के बाद तस्कर शराब तस्करी करने का रोज नये-नये तरीके इजाद कर रहे है।हालांकि पुलिस की चौकसी के कारण उनका हर तरीका विफल साबित हो रहा है।पूर्वी चंपारण जिला के डुमरियाघाट थाना पुलिस ने शराब तस्करी का ऐसे ही मामले का खुलासा किया है।
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हुसैनी गांव में छापेमारी करते हुए आयुषी दूध कंपनी के नाम से दूध ढोने वाले टेम्पू पिकअप वाहन के टैंकर से दूध की जगह शराब की बड़ी खेप बरामद किया है।पुलिस ने वाहन से कुल 22 पेटी विदेशी शराब जब्त किया है,जिसकी कुल मात्रा 190.08 लीटर है।
इस दौरान पुलिस ने पिकअप चालक को भी गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार चालक मुकेश कुमार उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले का निवासी है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने स्वीकार किया है, कि वह दूध के टैंकर में शराब की तस्करी कुछ दिनो पूर्व से ही कर रहा था।इस गिरोह में अन्य लोग भी शामिल है।पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया है,कि तस्कर से पूछताछ के बाद इस गिरोह में शामिल अन्य लोगो की भूमिका की जांच कर आवश्यक कानूनी कारवाई की जा रही है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार
The post appeared first on .