प्रेमी संग चल रहा था रिश्ता… पत्नी ने खुद किया चौंकाने वाला खुलासा! पहले केतली से मारा, फिर करंट दिया, और लाश के पास किया ऐसा काम कि सब रह गए दंग…

समस्तीपुर के सोनू झा मर्डर केस में उसकी पत्नी स्मिता और कथित प्रेमी ट्यूशन टीचर हरिओम को दोशी पाया गया है. अस्मिता झा ने पति की हत्या कर शव के सामने प्रेमी संग संबंध बनाए थे. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.
‘मैं अपने प्रेमी के साथ कमरे में थी. रात करीब डेढ़ बजे पति सोनू ई-रिक्शा लेकर नशे में घर आया. पति के आने की भनक मुझे और मेरे प्रेमी को नहीं लगी. कमरे में आते ही पति सोनू ने मुझे मेरे प्रेमी हरिओम के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया.’ ये बोल हैं अस्मिता झा के. अस्मिता वही औरत है जिसने सोनम, मुस्कान, शशि और सुष्मिता को पीछे छोड़ दिया है. आप सोच रहे होंगे किस मामले में? हैना? तो चलिए आपको पूरी बात शुरू से बताते हैं.
बिहार के समस्तीपुर में एक और पति की हत्या से न सिर्फ राज्य बल्कि पूरा देश हैरान है. 30 साल का सोनू झा पेशे से ई-रिक्शा चालक था. 8 साल पहले यानी 2017 में सोनू की अस्मिता झा से शादी हुई थी. दोनों दो बच्चों के माता-पिता थे. एक साल पहले हरिओम झा घर में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने घर आता था. हरिओम दिन में आता था, जिस वक्त सोनू घर पर नहीं रहता था. इसी दौरान अस्मिता और हरिओम के बीच अवैध संबंध बना. अब यहां से असल कहानी शुरू होती है.
शुक्रवार की रात सोनू ने अस्मिता और प्रेमी हरिओम को साथ में आपत्तिजनक हालत में देख लिया. इसके बाद सोनू ने प्रेमी हरिओम से मारपीट शुरू कर दी. चूंकि पति नशे में था इसका फायदा उठाते हुए प्रेमी ने केतली, लाठी-डंडे से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. फिर बिजली के तार से उसका गला घोंटा. आखिर में सोनू की मौत को कन्फर्म करने के लिए करंट भी लगाया.
पत्नी की दरिंदगी यहीं नहीं रुकी, अस्मिता और हरिओम ने शव के सामने पहले तो संबंध बनाया. फिर हरिओम फरार हो गया. वारदात को अंजाम देने के बाद सुबह अस्मिता झा ने उठने के बाद शोर मचाना शुरू किया कि करंट लगने से सोनू की मौत हो गई.
जब बहू अस्मिता ने शोर मचाना शुरू किया, तो में सोनू का पिता टूनटून झा कमरे में पहुंचा. उसने देखा कि दीवार पर खून के छींटे हैं और बिस्तर भी खून से सना हुआ है. जमीन पर मेरे बेटे सोनू झा का शव पड़ा है. आंखें सूजी हुई थी, पीठ पर डंडे से पिटाई के 10 से 15 निशान थे. इसके साथ उसके बांये हाथ की तरहट्टी जली हुई थी.’ टूनटून को लग गया कि उसके बेटे की हत्या की गई है. करंट से उसकी मौत नहीं हुई है. तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
मौके पर मौजूद मुफस्सिल थाना की पुलिस ने पड़ताल शुरू की. दोपहर बाद एएसपी संजय पांडे ने बताया, ‘सोनू झा के सिर और उंगली पर जख्म के निशान पाए गए हैं. घटनास्थल पर खून भी बिखरा पाया गया है. साथ ही बिजली का नंगा तार भी पाया गया है. वहीं अभी हरिओम की तलाश जारी है.