Tim David ने घुटने पर बैठकर Senuran Muthusamy को मारा बवाल छक्का, 109 मीटर दूर गिरी गेंद; देखें VIDEO

Tim David 109M Six: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज़ टिम डेविड (Tim David) ने रविवार, 10 अगस्त को TIO स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मुकाबले (AUS vs SA 1st T20) में गज़ब की बल्लेबाज़ी की और 52 बॉल पर 4 चौके और 8 छक्के ठोकते हुए 83 रन बनाए। गौरतलब है कि इसी बीच टिम डेविड ने साउथ अफ्रीका स्पिनर सेनुरन मुथुसामी (Senuran Muthusamy) को 109 मीटर लंबा छक्का जड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। टिम डेविड का ये छक्का ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के 12वें ओवर में देखने को मिला। साउथ अफ्रीका के लिए ये ओवर बाएं हाथ के स्पिनर सेनुरन मुथुसामी करने आए थे जिनकी पहली ही गेंद पर टिम डेविड ने अपनी मसल पावर दिखाते हुए ये छक्का लगाया।
दरअसल, सेनुरन मुथुसामी ने ये बॉल ऑफ स्टंप के बाहर डिलीवर की थी जिस पर टिम डेविड ने अपने घुटने पर बैठकर कवर के ऊपर से एक बेहद ही पावरफुल शॉट खेला।
ये गेंद टिम डेविड के बैट से इस कदर मिडिल हुआ था कि वो बॉल हवा में ट्रेवल करते हुए 109 मीटर दूर गई और सीधा स्टेडियम की छत से टकराई। यही वज़ह है फैंस को टिम डेविड का ये सिक्स काफी पसंद आ रहा है जिसकावीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Tim David smashed a 109 meter six#AUSvSA pic.twitter.com/nSSzYWScOB
mdash; Faishal khan (@faishal6447) August 10, 2025गौरतलब है कि TIO स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में टिम डेविड (83) और कैमरून ग्रीन (35) की पारियों के दम पर 20 ओवर में 178 रन बनाए।
बात करें अगर साउथ अफ्रीका गेंदबाज़ों की तो क्वेना मफाका सबसे किफायती खिलाड़ी साबित हुए जिन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 20 रन देकर 4 विकेट झटके। उनके अलावा कगिसो रबाडा ने दो और लुंगी एनगिडी, जॉर्ज लिंडे और सेनुरन मुथुसामी ने एक-एक विकेट झटका। कुल मिलाकर यहां से ये मुकाबला जीतने के लिए साउथ अफ्रीका को 179 रनों लक्ष्य हासिल करना होगा।