1st T20I:टिम डेविड ने चौकों-छक्कों की बारिश कर खेली तूफानी पारी,ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को दिया 179 रन का लक्ष्य

Hero Image
Newspoint

टिम डेविड का तूफानी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने रविवार (10 अगस्त) को डार्विन के मार्रारा क्रिकेट ग्राउंड में पहले टी-20 इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 179 रनों का लक्ष्य दिया है। साउथ अफ्रीका ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।

ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत खराब रही और 75 रन के कुल स्कोर तक 6 विकेट गिर गए। नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरे डेविड ने पारी को संभाला औऱ तूफानी अर्धशतक जड़ा। उन्होंने बेन ड्वार्शुइस (17) के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की।

डेविड ने 52 गेंदों में 83 रन की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 9 छक्के जड़े। वहीं कैमरून ग्रीन ने 13 गेंदों में 35 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया निर्धारित 20 ओवर में 178 रन पर ऑलआउट हो गई। पहली बार ऐसा हुआ है जब इस फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट किया है।

साउथ अफ्रीका के लिए युवा गेंदबाज क्वेन मफाका ने 4 विकेट, कागिसो रबाडा ने 2 विकेट, लुंगी एंगिडी, जॉर्ज लिंडे और सेनुरन मुथुसामी ने 1-1 विकेट लिया।