टीम इंडिया ने दूसरे T20I में इंग्लैंड को हराकर सीरीज में बनाई मजबूत बढ़त, इन 2 खिलाड़ियों ने मचाया धमाल
England Women vs India Women, 2nd T20I Highlights: अमनजोत कौर (Amanjot Kaur) के ऑलराउंड प्रदर्शन औऱ जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues)के शानदार अर्धशतक के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार (1 जुलाई) को ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में इंग्लैंड को 24 रन से हरा दिया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और 31 रन के कुल स्कोर तक स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा और कप्तान हरमनप्रीत कौर आउट होकर पवेलियन लौट गईं । इसके बाद जेमिमा और अमनजोत ने पारी को संभाला औऱ चौथे विकेट के लिए 93 रन जोड़े। जेमिमा ने 41 गेंदों में 63 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 1 छक्का लगाया।
जेमिमा के आउट होने के बाद अमनजोत और ऋचा घोष के बीच पांचवें विकेट के लिए 57 रनों की नाबाद साझेदारी हुई। अमनजोत ने 40 गेंदों में 9 चौकों की बदौलत नाबाद 63 रन की पारी खेली। वहीं ऋचा ने 20 गेंदों में नाबाद 32 रन बनाए। जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 4 विकेट गवाकर 181 रन बनाए।
इंग्लैंड के लिए लॉरेन बेल ने 2 विकेट, लॉरेन फिलर और एम आरलॉट ने 1-1 विकेट लिया।
Indian Teams on the English Tour So Far #ENGvIND #TeamIndia pic.twitter.com/EdzrYkEmVi
mdash; CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 2, 2025लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट गवाकर 157 रन ही बना सकी। मेजबान टीम की शुरूआत भी खराब रही और 17 रन के कुल स्कोर तक टॉप 3 बैटर आउट हो गईं। फिर टैमी ब्यूमोंट और एमी जोन्स ने पारी को संभालते हुए चौथे विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी की। ब्यूमोंट ने 35 गेंदों में 54 रन और जोन्स ने 27 गेदों में 32 रन बनाए। नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने उतरी सोफी एक्लेस्टोन ने 23 गेंदों में 35 रन की पारी खेली, जो जीत के लिए नाकाफी रही।
भारत के लिए श्री चरणी ने 2 विकेट, दीप्ति शर्मा और अमनजोत कौर ने 1-1 विकेट लिया।
Also Read: LIVE Cricket Score
अमनतोज को उनके शानदार ऑराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।