IPL 2025 सस्पेंड होने के बाद, ये 3 खिलाड़ी है ऑरेंज कैप की रेस में सबसे ऊपर
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव के बीच शुक्रवार को बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लिया। भारतीय और विदेशी की सुरक्षा को देखते हुए बोर्ड ने आईपीएल 2025 (IPL 2025 suspended) को स्थगित करने का फैसला लिया है। बोर्ड ने केंद्र सरकार से भी इस मुद्दे पर बातचीत के बाद यह निर्णय लिया।
18वें सीजन में कुल 74 मुकाबले खेले जाने थे। लीग में अब तक 58 मैच ही हो पाए थे। 16 मुकाबले अभी होने थे। इनमें लीग स्टेज के 12 मैच भी शामिल हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि 58 मैच के बाद ऑरेंज कैप की रेस में कौन से तीन प्लेयर सबसे आगे हैं।
IPL 2025 की ऑरेंज कैप इस वक्त सूर्यकुमार यादव के पास है। सूर्या ने इस सीजन अब तक बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक 12 मैच खेले हैं। 12 मैचों की 12 पारियों में उन्होंने 63 से अधिक की औसत से 510 रन बनाए हैं। इस सीजन उनका स्ट्राइक रेट 175 से अधिक का रहा है। उन्होंने अब तक तीन अर्धशतक लगाए हैं।
साईं सुदर्शनलिस्ट में दूसरे नंबर गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज साईं सुदर्शन का नाम है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इस सीजन अब तक 11 मैचों की 11 पारियों में 46.27 की औसत और 153.31 की स्ट्राइक रेट से 509 रन बनाए हैं। इस सीजन उनके बल्ले से 5 अर्धशतक निकले हैं। वह अब कभी भी ऑरेंज कैप की रेस में बाकी खिलाडियों से आगे निकल सकते हैं।
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने भी इस सीजन अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपने टीम के शानदार प्रदर्शन में पूरा योगदान दिया है। गिल ने अब तक 11 मैच खेले हैं। 11 मुकाबलों की 11 पारियों में 50.80 के औसत से 508 रन बनाए हैं। उन्होंने ये सभी रन 152.55 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। गिल इस सीजन अभी तक एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं। लेकिन उनके बल्ले से 5 अर्धशतकीय पारी देखने को मिली हैं।