अगले हफ्ते लॉन्च होने वाली है Kia की नई कार Clavis, कंपनी ने जारी किया टीजर, जानें डिटेल्स

Hero Image
साउथ कोरियाई कार निर्माता कंपनी किआ बहुत जल्द भारत में अपनी नई कार लॉन्च करने वाली है. यह कार किआ द्वारा एमपीवी सेगमेंट में लॉन्च की जाएगी, जिसका नाम किआ क्लैविस (Kia Clavis) है. किआ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कार का टीजर पोस्ट किया है. पोस्ट किए गए इस टीजर में कंपनी ने अपनी नई क्लैविस की एक झलक दिखाई हैं. आइए जानते हैं किआ क्लैविस की डिटेल्स के बारे में.
किआ क्लैविस के फीचर्सकंपनी द्वारा शेयर किए टीजर में क्लैविस जंगल में दिखाई दे रही है. कार के इस टीजर में एक रहस्यमयी वाइकिंग वॉरियर भी दिखाई दे रहा है. इस कार में ADAS लेवल -2 दिया जा सकता है. वहीं यह कार 7-सीटर कार भी हो सकती है,. टीजर में कार की LED DRLs भी दिखाए गए है, जो काफी आकर्षक लग रहे हैं. ऐसे में नई किआ क्लैविस का लुक काफी शानदार होने वाला है. कार के थोड़े बहुत एक्सटीरियर लुक को देखकर इस बात का अनुमान लगाया जा सकता है कार का इंटीरियर भी बहुत शानदार होगा.नई किआ क्लैविस में कई एडवांस फीचर्स मिलेंगे.
इसमें 10.25-इंच डुअल स्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, अपडेट किया गया डैशबोर्ड, अपडेटेड सेंटर कंसोल लेआउट जैसे फीचर्स शामिल हो सकते हैं. कितनी होगी किआ क्लैविस की कीमतकिआ क्लैविस की कीमत कितनी होगी इस बात का पता तो कार के लॉन्च पर ही पता लगेगा . आने वाले कुछ ही हफ्तों में इस कार को कंपनी द्वारा आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया जाएगा. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस कार की कीमत 10.60 लाख से लेकर 19.50 लाख रुपये तक हो सकती है.