Ola को पछाड़कर TVS Motor ने मारी बाज़ी! देखें अप्रैल की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेल्स डाटा रिपोर्ट

Hero Image
नई दिल्ली: अप्रैल महीने के दौरान इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेल करने के मामले में देश की दिग्गज कंपनी टीवीएस मोटर और ओला इलेक्ट्रिक के बीच में जबरदस्त कंपटीशन देखने को मिला है। हालांकि, इस कंपटीशन में टीवीएस मोटर कंपनी विजेता के तौर पर उभरी है। टीवीएस मोटर ने 2025 अप्रैल महीने में 19749 यूनिट इलेक्ट्रिक टू व्हीलर का सेल किया है। जो बाजार के दूसरी कंपनियों के मुकाबले सबसे अधिक है।
इस प्रकार इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्केट में टीवीएस मोटर की बाजार हिस्सेदारी 21.5 फीसदी पर पहुंच गई है। टीवीएस मोटर के आई क्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे अधिक डिमांड देखी गई।दूसरे पायदान पर ओला इलेक्ट्रिक थी। भावेश अग्रवाल की ओला इलेक्ट्रिक कंपनी ने 2025 अप्रैल महीने में 19709 यूनिट की सेल किया है। ओला इलेक्ट्रिक का टू व्हीलर मार्केट की बाजार हिस्सेदारी 21.47 फीसदी पर है।लिस्ट में तीसरे पायदान पर बजाज ऑटो है। जिसने 2025 के अप्रैल महीने में 19011 यूनिट इलेक्ट्रिक टू व्हीलर का सेल किया है।चौथे पायदान पर एथर एनर्जी है।
जिसने 2025 का अप्रैल महीने में 13173 यूनिट की बिक्री किया है। कंपनी हाल में ही अपने आईपीओ को पेश किया है। जिस वजह से कंपनी चर्चा में थी।लिस्ट में पांचवें पायदान पर दिग्गज टू व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प है। जिसने 2025 के अप्रैल महीने में 6123 यूनिट की बिक्री किया है। 1 महीने पहले यानी 2025 के मार्च में कंपनी ने 7977 यूनिट की बिक्री किया था।लिस्ट में छठवें पायदान पर ग्रेविस इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी है। अप्रैल 2025 में कंपनी ने 4000 यूनिट की बिक्री किया है। 2025 के मार्च में कंपनी ने 5641 यूनिट का बिक्री किया था।