JSW MG Windsor Pro EV भारत में आज हुई लॉन्च, दमदार बैटरी के साथ मिलेंगे ये खास फीचर्स, जानें कीमत

Hero Image
ब्रिटिश वाहन निर्माता JSW MG मोटर्स ने अपनी नई ईवी JSW MG Windsor Pro को भारतीय बाजार में आज लॉन्च कर दिया है. यह ईवी एमजी विंसडर का ही अपडेटेड मॉडल है. एमजी विंसडर प्रो ईवी के आज लॉन्च के बाद इस ईवी के सभी फीचर्स, बैटरी और कीमत का भी खुलासा हो गया है. आइए जानते हैं नई एमजी विंसडर ईवी में क्या कुछ खास मिलने वाला है. JSW MG Windsor Pro EV की कीमतनई JSW MG Windsor Pro EV की कीमत की बात करें तो इस ईवी की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 17.49 लाख रुपये है.
यह कीमत केवल शुरुआती की 8000 यूनिट्स के लिए हैं, जिसके बाद इस ईवी की कीमतों में इजाफा हो सकता है. इसके अलावा नई एमजी विंसडर प्रो ईवी को BaaS के साथ भी ऑफर किया जा रही है, जिसमें कार की एक्स शोरूम कीमत 12.50 लाख रुपये है. एमजी विंसडर प्रो ईवी की बुकिंग भी आज से ही शुरू हो चुकी है. JSW MG Windsor Pro EV लुक्स और फीचर्सनई एमजी विंसडर प्रो ईवी के लुक्स लगभग पहले मॉडल की तरह है लेकिन नई ईवी में 18 इंच के अलॉय व्हील्स के लिए नया डिजाइन दिया गया है. इसके अलावा नई ईवी तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. फीचर्स की बात करें तो नई विंसडर ईवी में ड्यूल टोन इंटीरियर (V2L और V2V) दिया गया है, जिसके तहत आप एक कार से दूसरी कार को चार्ज कर सकते हैं.
इस ईवी में आपको एंबिएंट लाइट, इनफिनिटी ग्‍लास रूफ, फ्रंट सीट वेंटिलेशन, 15.6 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम जैसे कई एडवांस फीचर्स मिलेंगे. JSW MG Windsor Pro EV बैटरीनई JSW MG Windsor Pro EV में 52.9 KWh की क्षमता की बैटरी दी गई है. यह ईवी सिंगल चार्ज में 449 किमी तक की रेंज कवर कर सकती है. वहीं चार्जिंग की बात करें तो यह ईवी 7.4kWh की क्षमता के एसी चार्जर से 9.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है. इसके अलावा 60kWh के डीसी चार्जर से यह कार 50 मिनट में 20 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है.