दिल्ली में Vi की 5G सर्विस शुरू, अपने मोबाइल फोन में 5G नेटवर्क एक्टिव करने के लिए करें ये आसान काम
भारत की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया यानी वीआई ने अब देश की राजधानी दिल्ली में अपना 5G नेटवर्क शुरू कर दिया है. इससे पहले वीआई ने मुंबई, पटना और चंडीगढ़ जैसे शहरों में भी अपनी 5G सर्विस शुरू कर दी है. आपको बता दें कि जियो और एयरटेल द्वारा काफी समय पहले ही 5G सर्विस को शुरू कर दिया गया था लेकिन वीआई इस मामले में पीछे रह गई थी. वीआई कंपनी के अनुसार, वीआई अगस्त 2025 तक अपने सभी 17 सर्कलों में अपना 5G नेटवर्क शुरू कर देगी.
वीआई 5G नेटवर्कअगर आप दिल्ली में रहते हैं और आप एक वीआई यूजर हैं, तो आप अब अपने मोबाइल फोन में वीआई का 5G नेटवर्क इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपको पास एक 5G स्मार्टफोन होना जरूरी है. फोन में 5G नेटवर्क ऐसे करें एक्टिव
- अपने स्मार्टफोन में वीआई 5G नेटवर्क एक्टिव करने के लिए सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग्स में जाएं.
- अब मोबाइल नेटवर्क वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब Preferred Network Type ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब 5G/4G/3G/2G (Auto) या 5G Only वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करें.
वीआई अनलिमिटेड 5G डेटा रिचार्ज प्लानअब बात कर लेते हैं रिचार्ज प्लान की वीआई के 5G नेटवर्क के तहत अगर आप अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ चाहते हैं, तो आप केवल 299 रुपये वाले रिचार्ज प्लान से इसका लाभ ले सकते हैं. वीआई के 299 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में आपको 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 1GB डेटा और रोजाना 100 फ्री SMS का लाभ मिलता है.
Next Story