शादी के बाद घर खरीदने का बना रहे हैं प्लान, तो अपनी पत्नी के नाम पर लें घर, होगी लाखों रुपये की बचत, जानें डिटेल्स

Hero Image
अपना खुद का घर खरीदने का सपना हर व्यक्ति का होता है लेकिन आजकल प्रॉपर्टी के दाम आसमान छू रहे हैं. ऐसे में आम आदमी के लिए आज के समय में घर खरीदना काफी मुश्किल हैं. अगर आप भी अपनी मेहनत की कमाई से घर खरीदने जा रहे हैं, तो हम आपको बता दें कि अगर आप अपनी पत्नी के नाम से घर खरीदते हैं, तो आप लाखों रुपये की बचत कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे.



पत्नी के नाम पर लें होम लोनअगर आप होम लोन लेकर घर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको अपनी पत्नी के नाम पर होम लोन लेना चाहिए क्योंकि महिलाओं को कम ब्याज दर पर होम लोन मिलता है. यह सामान्य दर से 0.05 प्रतिशत कम होता है. ऐसे में लंबे समय में आप लाखों रुपये बचा सकते हैं.



इसके अलावा महिलाओं को होम लोन में टैक्स छूट का भी लाभ मिलता है. यह लाभ सेक्शन 80C के तहत, प्रिंसिपल अमाउंट पर 1.5 लाख रुपये तक का मिलता है. वहीं सेक्शन 24 के तहत, ब्याज पर 2 लाख रुपये तक की टैक्स छूट भी मिल सकती है.



स्टांप ड्यूटी पर ऐसे होगी बचतअगर महिलाओं के नाम पर घर लिया जाएं तो स्टांप ड्यूटी पर महिलाओं को छूट दी जाती है. यह छूट कई राज्य सरकारों द्वारा दी जाती है. ऐसे में प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन करना सस्ता हो जाता है. इसमें लाखों रुपये भी बच सकते हैं.



प्रधानमंत्री आवास योजना में महिलाओं को लाभ

अगर कोई महिला प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर खरीदती है, तो उसे ब्याज सब्सिडी का लाभ मिलता है. वहीं अगर महिलाएं गरीब हों तो उन्हें 2.67 लाख रुपये तक की भी सब्सिडी मिलती है.