1 लाख की बाइक बेचकर कितना कमाते हैं डीलर? हकीकत जानकर चौंक जाएंगे
बाइक का क्रेज सबसे ज्यादा युवाओं में देखने को मिलता है. इस समय लोगों के पास इतने बाइक के ऑप्शन मौजूद है कि वो अपने बजट के हिसाब से अपने लिए नई बाइक खरीदते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं आप जिस डीलरशिप से अपने लिए नई बाइक खरीदते हैं उनको कितना फायदा होता है. आज हम आपको इस खबर के माध्यम से ये बताने जा रहे हैं कि अगर आप एक 125 सीसी की बाइक 1 लाख रुपए में खरीदते हैं तो उस पर डीलर को कितना फायदा होता है.
वैसे तो बाइक की डिमांड सालों भर रहती है, लेकिन त्योहारों के सीजन में डिमांड और ज्यादा बढ़ जाती है. इस समय डीलर जमकर कमाई करते हैं. वहीं, अगर किसी नए मॉडल के आने पर डिमांड और बढ़ जाती है तो डिलर बाइक की प्री-बुकिंग पर भी लाखों की कमाई कर लेते हैं. मुनाफा बाइक की कंपनी, मॉडल और इंजन के हिसाब से अलग-अलग होता है. सिर्फ बाइक से ही नहीं डीलर के पास कमाई करने के कई साधन मौजूद है.
बाइक कंपनियां डीलर के लिए बाइक मॉडल और इंजन कैपेसिटी के मुताबिक, कमीशन यानी मार्जिन को तय करती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीलर को एक लाख की बाइक पर औसतन 10 से 15 प्रतिशत का मार्जिन मिलता है. अगर बाइक की कीमत 1 लाख रुपए है तो डीलर को 10 से 15 हजार रुपए तक का मुनाफा कमा सकता है. बता दें, बाइक जितनी महंगी होती है डीलर को उतना ही फायदा होता है.
बता दें, किसी भी वाहन के शोरूम को चलाना काफी महंगा होता है. बाइक डीलर सिर्फ वाहनों की सेल से होने वाली पर निर्भर नहीं रहते हैं बल्कि वो बाइक के साथ बेचे जाने वाले हर तरह के एक्सेसरीज, स्पेयर पार्ट्स से भी कमाई करते हैं. बाइक एक्सेसरीज का भी बड़ा मार्केट है.
अगर आप अपने लिए एक नई बाइक एक्सेसरीज के साथ खरीदते हैं तो डीलर उसकी एक्स-शोरूम कीमत में एक्सेसरीज की कीमत को भी जोड़ देता है. इससे वो 1 हजार से 1500 रुपए तक की कमाई कर लेते हैं. इतना ही नहीं इसके अलावा डीलर लोन एग्रीमेंट, फाइनेंस और बाइक के इंश्योरेंस पर कमीशन के तौर भी कमाई कर लेते हैं.