WhatsApp Call Reminder: व्हाट्सऐप पर अब कोई कॉल नहीं होगी मिस

दुनिया की सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप WhatsApp अब एक बार फिर नए फीचर के लिए चर्चा में आ गई है. व्हाट्सऐप अपने यूजर्स की सुविधा के लिए दो नए फीचर्स की टेस्टिंग कर रही है. ये फीचर्स खास तौर Telegram, Snapchat और Jack Dorsey का नए ऐप BitChat को टक्कर देने के लिए लाए जा रहे हैं. इसके अलावा यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए लाने की तैयारी की जा रही है.
नया कॉल रिमाइंडर फीचरअगर आप किसी कॉल का जवाब नहीं दे पाते हैं. किसी मीटिंग, क्लास या इवेंट में बिजी होने पर अब WhatsApp आपको उस मिस्ड कॉल को री-ट्रैक करने में मदद करेगा. WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp ने Android Beta वर्जन 2.25.22.5 में इस नए फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है. इसमें आपको मिस्ड कॉल के लिए रिमाइंडर सेट करने के ऑप्शंस मिलेंगे. आप 2 घंटे बाद, 8 घंटे बाद, 24 घंटे बाद और Custom (अपने हिसाब से समय सेट करें) पर सेट कर सकेंगे.
कई बार हम कोई कॉल मिस कर देते हैं और बाद में भूल जाते हैं कि किसे कॉल बैक करनी थी. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. WhatsApp खुद आपको टाइम पर रिमाइंडर भेजेगा कि आपको किसे कॉलबैक करना है.
Instagram और Facebook से प्रोफाइल फोटो इम्पोर्ट करेंWhatsApp एक और नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है. जिसमें यूजर्स अपने Instagram या Facebook अकाउंट से डायरेक्ट प्रोफाइल फोटो इम्पोर्ट कर सकेंगे. जल्द ही आप अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम या फेसबुक की DP को WhatsApp पर लगाना चाहते हैं तो उस फोटो को गैलरी में डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अब आप डायरेक्ट Instagram या Facebook से फोटो सेलेक्ट करके WhatsApp पर अपनी प्रोफाइल फोटो अपडेट कर सकेंगे. इससे टाइम बचेगा और प्रोसेस भी आसान हो जाएगा.
ये दोनों फीचर्स फिलहाल टेस्टिंग फेज में हैं. आने वाले कुछ हफ्तों या महीनों में इन्हें सभी यूजर्स के लिए शुरू किया जा सकता है.