पंजाब: सांसद सुखजिंदर रंधावा के बेटे को धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार
चंडीगढ़, 2 अगस्त . गुरदासपुर से कांग्रेस सांसद और पूर्व उपChief Minister सुखजिंदर सिंह रंधावा के बेटे उदयवीर रंधावा को धमकी मामले में पंजाब पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामला सामने आने के 24 घंटे के भीतर पंजाब पुलिस ने यह गिरफ्तारी की है.
सुखजिंदर सिंह रंधावा के बेटे उदयवीर रंधावा को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली थी. कांग्रेस सांसद ने अपने बेटे पर फायरिंग का भी दावा किया था. पंजाब पुलिस ने Saturday को आरोपी को अमृतसर से गिरफ्तार किया.
इससे पहले, पूर्व उपChief Minister सुखजिंदर सिंह रंधावा ने Friday को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दावा किया था कि गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया ने उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी है. उन्होंने यह भी कहा कि उनके बेटे के ऊपर फायरिंग की गई.
सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया ने मेरे बेटे को जान से मारने की धमकी दी है. मेरे एक साथी ने मेरे बेटे से मुलाकात की और जाने के एक घंटे के भीतर ही उस पर गोलियां चला दीं.”
पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस सांसद ने पोस्ट में आगे लिखा, “मैं संसद सत्र के लिए दिल्ली में हूं; कोई गैंगस्टर मुझे हिला नहीं सकता. भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल ने पंजाब को गैंगस्टरों का गढ़ बना दिया है, जहां कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है.”
पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस विधायक प्रताप सिंह बाजवा ने भी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि जेल में बंद एक गैंगस्टर की ओर से एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, पूर्व उप-Chief Minister और वर्तमान सांसद को खुलेआम धमकाना, यह सिर्फ कानून-व्यवस्था की विफलता नहीं है, बल्कि यह भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल की सरकार के पूर्ण पतन की एक गंभीर चेतावनी है.”
प्रताप सिंह बाजवा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “अगर गैंगस्टर सलाखों के पीछे से निर्वाचित प्रतिनिधियों को धमका सकते हैं, तो पंजाब में आम आदमी के पास क्या मौका है? क्या यही वह “बदलाव” है जिसका वादा ‘आप’ ने किया था, एक ऐसा राज्य जहां अपराधी राज करते हैं और नागरिक डर में रहते हैं?”
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाए कि भगवंत मान ने पंजाब को गैंगस्टरों के खेल के मैदान में बदल दिया है, जबकि अरविंद केजरीवाल झूठे प्रचार में व्यस्त हैं. सच्चाई स्पष्ट है कि ‘आप’ के राज में पंजाब अराजकता में डूबा हुआ है. जैसा कि सुखजिंदर रंधाना ने बिना किसी लाग-लपेट के कहा, हम अडिग हैं. आम आदमी पार्टी इससे पल्ला नहीं झाड़ सकती. भगवंत मान और केजरीवाल को आज डर में जी रहे हर नागरिक को जवाब देना होगा.”
–
डीसीएच/केआर
The post पंजाब: सांसद सुखजिंदर रंधावा के बेटे को धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार appeared first on indias news.