पाकिस्तान के खिलाफ 'नो हैंडशेक' विश्व कप में भी जारी, हरमनप्रीत ने नहीं मिलाया पाक कप्तान से हाथ

Hero Image
Newspoint

कोलंबो, 5 अक्टूबर . महिला विश्व कप 2025 के छठे मुकाबले में India और Pakistan के बीच ‘हाई-वोल्टेज’ मैच खेला जा रहा है. इस मैच में Pakistan ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. टॉस के दौरान भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने Pakistanी कप्तान फातिमा सना से हाथ नहीं मिलाया. टॉस के दौरान दोनों कप्तानों के बीच किसी भी तरह की बातचीत भी नहीं देखी गई.

India और Pakistan ने इस मुकाबले के लिए अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन में एक-एक बदलाव किया है. अमनजोत के स्थान पर रेणुका ठाकुर को अंतिम एकादश में मौका दिया गया है, जबकि Pakistanी खेमे में उमाइमा सोहेल के स्थान पर सदफ शमास को स्थान मिला है.

वनडे इतिहास में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का रिकॉर्ड Pakistan के खिलाफ शानदार रहा है. दोनों देशों के बीच अब तक कुल 11 मैच खेले गए हैं. सभी मुकाबले टीम इंडिया ने जीते. यानी Pakistanी टीम अब तक India के खिलाफ वनडे जीत को तरस रही है.

उल्लेखनीय है कि 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें 26 लोगों ने अपनी जान गंवाई. इसके बाद जब 14 सितंबर को एशिया कप 2025 में भारत-Pakistan की पुरुष क्रिकेट टीम पहली बार आमने-सामने आईं, तो भारतीय खिलाड़ियों ने Pakistanी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया.

India ने एशिया कप 2025 में Pakistan के विरुद्ध कुल 3 मुकाबले खेले, लेकिन इस पूरे टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों ने Pakistanियों से हाथ नहीं मिलाया. यहां तक कि खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी तक लेने से इनकार कर दिया.

मोहसिन नकवी एसीसी का जिम्मा संभालने के साथ Pakistan क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष भी हैं. साथ ही वह Pakistan के गृह मंत्री का पदभार भी संभाल रहे हैं. नकवी कुछ मौकों पर India के खिलाफ जहर उगलते नजर आ चुके हैं.

India की प्लेइंग इलेवन : प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिगेज, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, रेणुका सिंह ठाकुर, क्रांति गौड़, श्री चरणी.

Pakistan की प्लेइंग इलेवन : मुनीबा अली, सदफ शमास, सिदरा अमीन, रमीन शमीम, आलिया रियाज, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), फातिमा सना (कप्तान), नतालिया परवेज, डायना बेग, नाशरा संधू, सादिया इकबाल.

आरएसजी/एएस