सपना चौधरी की तस्वीरों से मिले संकेत, जल्द आएगा नया गाना या फिल्म?

Hero Image

Mumbai , 2 अगस्त . हरियाणवी डांसर और अभिनेत्री सपना चौधरी अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फैन्स से जुड़ी रहती हैं. वह अपनी जिंदगी के हर अहम पल फैन्स संग साझा करती हैं. Saturday को भी अभिनेत्री ने कुछ ऐसा ही किया. कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें उनका अंदाज खास था.

सपना चौधरी ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट कीं. इन तस्वीरों में वह ग्रामीण परिवेश में खुले मैदानों में चुलबुले अंदाज में कभी ट्रैक्टर में बैठकर मस्ती कर रही हैं, तो कभी पेड़ों के पीछे छिपती दिखाई दे रही हैं. अभिनेत्री की तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग में व्यस्त हैं.

तस्वीरों को पोस्ट करते हुए सपना ने कैप्शन में लिखा, “खुद में खोने दे मुर्शद अब तमाशा होने दे…!”

सपना का यह खास अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है. कई यूजर्स उन्हें फायर, हार्ट और स्माइली इमोजी से कमेंट कर रहे हैं.

अभिनेत्री सपना चौधरी इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें साझा करती रहती हैं. इसी कड़ी में, मई में उन्होंने एक फोटोशूट करवाया था, जिसमें वह देसी लुक में नजर आ रही थीं. सपना ने ब्राउन सूट पहना हुआ था और इस लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने बालों की चोटी बनाई थी और बड़े ईयरिंग पहने हुए थे. इस फोटोशूट के साथ सपना ने कैप्शन में लिखा था, “मुझमें कोई कमी नहीं, मैं देसी हूं.”

लोग अभिनेत्री को उनके देसी अंदाज के लिए पसंद करते हैं. सपना का मानना है कि आप जैसे हैं, वैसे ही सबसे खास हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो सपना ने अपने करियर की शुरुआत हरियाणा के एक ऑर्केस्ट्रा टीम के साथ की थी. टीम के बाकी रागनी कलाकारों के साथ वह हरियाणा और आस-पास के राज्यों में प्रोग्राम करती थीं. सपना को पहली बार रागनी के स्‍टेज से इतर एक म्‍यूजिक वीडियो ने मशहूर बनाया. मोर म्यूजिक कंपनी के साथ उनका हरियाणवी गाना ‘सॉलिड बॉडी रै’ रिलीज हुआ. ये वीडियो हिट रहा और सपना सुपरहिट हो गईं.

सपना ने साल 2017 में ‘बिग बॉस 11’ में हिस्‍सा लिया. इसके बाद दुनियाभर में उनकी चर्चा होने लगी. वह टीवी शो ‘लाडो- वीरपुर की मर्दानी’ में भी नजर आई थीं. उसी साल उन्‍हें ‘भांगओवर’ फिल्‍म में आइटम डांस नंबर करने का मौका मिला. इसके बाद 2018 में वह अभय देओल की फिल्‍म ‘नानू की जानू’ में भी आइटम सॉन्ग में नजर आई थीं, इसी के साथ ही अभिनेत्री पुलकित सम्राट की फिल्‍म ‘वीरे की वेडिंग’ के गाने ‘हट जा ताऊ’ में भी परफॉर्म करती हुई दिखीं.

एनएस/केआर

The post सपना चौधरी की तस्वीरों से मिले संकेत, जल्द आएगा नया गाना या फिल्म? appeared first on indias news.