वनडे इतिहास : 2 मौके, जब भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को पूरे 10 विकेट से धोया

Hero Image
Newspoint

New Delhi, 5 अक्टूबर . India और Pakistan के बीच Sunday को कोलंबो में विश्व कप 2025 का छठा मुकाबला खेला जाना है. भले ही दोनों देशों के बीच मुकाबलों को ‘हाई-वोल्टेज’ कहा जाता है, लेकिन महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में मामला एकतरफा ही रहा है.

India ने Pakistan के विरुद्ध वनडे इतिहास में साल 2005 से अब तक कुल 11 मैच खेले हैं, जिसमें सभी मुकाबले टीम इंडिया के ही नाम रहे. दो बार India ने Pakistan की महिला क्रिकेट टीम को पूरे 10 विकेट से शिकस्त दी है. आइए, इन मुकाबलों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

2 जनवरी 2006 : विमेंस एशिया कप का यह मुकाबला कराची में खेला गया था, जिसमें Pakistan को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला भारी पड़ गया.

Pakistan की सलामी जोड़ी के रूप में तस्कीन कादिर और साजिदा शाह मैदान पर उतरीं. दोनों खिलाड़ियों के बीच महज 19 रन की साझेदारी हुई. तस्कीन (11) रन आउट होकर पवेलियन लौटीं, जिसके बाद विकेटों का पतझड़ लग गया.

इस बीच सना मीर ने 60 गेंदों में 3 चौकों के साथ नाबाद 27 रन बनाए, लेकिन दूसरे छोर पर कोई अन्य बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सका. आखिरकार, Pakistanी टीम 47.5 ओवरों में महज 94 रन पर ऑलआउट हो गई.

India की तरफ से देविका पल्शिकर ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके, जबकि वर्षा राफेल ने 2 सफलताएं हासिल कीं.

इसके जवाब में कप्तान मिताली राज, रुमेली धर के साथ बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर उतरीं. इस जोड़ी ने महज 17.3 ओवरों में अटूट साझेदारी करते हुए India को आसान जीत दिलाई. मिताली ने 57 गेंदों में 38 रन की पारी खेली, जबकि रुमेली धर ने 48 गेंदों में 54 रन बनाए.

7 मार्च 2009 : विश्व कप का यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के बोराल में खेला गया, जिसमें India ने टॉस जीतकर Pakistan को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया.

Pakistanी टीम को बिस्माह मारूफ (2) के रूप में महज 6 के स्कोर पर पहला झटका लगा, जिसके बाद यह टीम संभल ही नहीं सकी. 25 के स्कोर तक 7 विकेट गंवाने के बाद Pakistanी टीम 29 ओवरों में सिर्फ 57 रन पर ऑलआउट हो गई.

इस दौरान Pakistan की तरफ से सिर्फ नैन अबीदी (11) और सना मीर (17) ही दहाई का आंकड़ा छू सकीं. India की ओर से रुमेली धर ने 3 विकेट निकाले, जबकि अमिता शर्मा और प्रियंका रॉय को 2-2 सफलताएं हाथ लगीं.

इसके जवाब में India की ओर से अनघा देशपांडे और अंजुम चोपड़ा बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर उतरीं. दोनों खिलाड़ियों ने महज 10 ओवरों में ही India को जीत दिला दी.

अनघा ने 37 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 26 रन बनाए, जबकि अंजुम चोपड़ा ने 23 गेंदों में 17 रन की नाबाद पारी खेली.

आरएसजी