मिस्र कराएगा इजरायल और हमास की मध्यस्थता बैठक, एक सप्ताह में बंधकों की घर वापसी संभव
काहिरा, 5 अक्टूबर . गाजा में युद्धविराम के अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्ताव पर सहमति बनने के बाद अब बंधक बनाए लोगों की जल्द घर वापसी होगी. सभी इजरायली बंदियों और फिलिस्तीनी कैदियों की अदला-बदली को लेकर इजरायल और हमास के प्रतिनिधिमंडलों की Monday को होने वाली बैठक की मेजबानी मिस्र करेगा. यह जानकारी मिस्र के विदेश मंत्रालय ने दी.
मिस्र ने उम्मीद जताई है कि ये बैठक लगातार दो वर्षों से जारी संघर्ष और फिलिस्तीनी लोगों की पीड़ा को खत्म करने में मदद करेगी.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल के Prime Minister बेंजामिन नेतन्याहू ने Saturday को उम्मीद जताई कि गाजा में बंद सभी इजरायली बंधकों को कुछ ही दिनों में रिहा किया जा सकता है.
नेतन्याहू ने कहा, “हम एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के कगार पर हैं. अभी यह अंतिम नहीं है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि आगामी सुक्कोट अवकाश के दौरान हम गाजा पट्टी में अपनी सैन्य उपस्थिति बनाए रखते हुए सभी जीवित और मृत बंधकों की रिहाई सुनिश्चित कर पाएंगे.” सुक्कोट एक सप्ताह तक चलने वाला यहूदी अवकाश है, जो Monday शाम से शुरू हो रहा है.
नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल वार्ता को कुछ ही दिनों तक सीमित रखना चाहता है. उन्होंने कहा कि अमेरिकी प्रस्ताव के दूसरे चरण में “हमास को हथियार छोड़ने होंगे और गाजा पट्टी का विसैन्यीकरण किया जाएगा, चाहे वह सैन्य कार्रवाई से हो या कूटनीतिक माध्यम से.”
हालांकि इजरायल के वित्त मंत्री बेज़ालेल स्मोट्रिच ने नेतन्याहू के फैसले को एक गंभीर भूल बताया है. राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन-ग्वीर ने कहा कि अगर सभी बंधकों की रिहाई के बाद भी हमास का अस्तित्व बना रहता है तो उनका गुट Government का हिस्सा नहीं होगा.
इजराइली मीडिया के अनुसार, नेतन्याहू ने दोनों मंत्रियों को समझौते का समर्थन करने के लिए मनाने के लिए एक तत्काल बैठक बुलाई है.
पिछले Monday को अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा में युद्ध खत्म करने और इजरायल के साथ विवाद को सुलझाने के लिए हमास को एक प्रस्ताव भेजा था. 20 सूत्रीय इस शांति प्रस्ताव में बंधकों की रिहाई, गाजा के पुनर्निर्माण और प्रशासन पर अंतर्राष्ट्रीय निगरानी शामिल है. हमास ने Friday को इस प्रस्ताव को सैद्धांतिक रूप से स्वीकार कर मध्यस्थता वार्ता शुरू करने की इच्छा जताई. अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने हमास के इस कदम का स्वागत किया और दोनों पक्षों से युद्ध समाप्त करने और अपनों की पीड़ा कम करने के अवसर का लाभ उठाने का आग्रह किया.
व्हाइट हाउस ने कहा कि Saturday को दो अमेरिकी दूत-जेरेड कुशनर और स्टीव विटकॉफ शांति प्रस्ताव के विवरण पर चर्चा करने के लिए मिस्र गए.
इधर हमास द्वारा बंधकों को रिहा करने की घोषणा के जवाब में और हमले रोकने के अमेरिका के अनुरोध पर इजरायली बलों ने Saturday को गाजा में अपने हमले कम कर दिए.
इधर फिलिस्तीनी चिकित्सा सूत्रों के अनुसार, इजराइली वायु सेना ने Saturday सुबह गाजा शहर के विभिन्न इलाकों को निशाना बनाकर कई हवाई हमले किए, जिसके परिणामस्वरूप कई लोग मारे गए और कई घायल हुए. स्वास्थ्य अधिकारियों ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि पिछले 24 घंटों में गाजा में 66 लोग मारे गए और 265 घायल हुए.
गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा Saturday को जारी एक अपडेट के अनुसार, 7 अक्टूबर 2023 से अब तक गाजा में 67,074 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 169,430 अन्य घायल हुए हैं. वहीं, अकाल और कुपोषण ने इस क्षेत्र में 154 बच्चों समेत 459 लोगों की जान ले ली है.
–
वीसी