पहल्गाम हमले के बाद भारत ने लिया बड़ा डिजिटल एक्शन: हानिया आमिर, माहिरा खान समेत कई पाक कलाकारों के Instagram अकाउंट ब्लॉक

Hero Image

पाकिस्तान के खिलाफ भारत के सख्त रुख का असर अब सोशल मीडिया पर भी दिखने लगा है। हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान से जुड़े कई डिजिटल प्लेटफॉर्म्स और शख्सियतों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी क्रम में बुधवार शाम को भारत में पाकिस्तानी अभिनेत्रियों हानिया आमिर, माहिरा खान और गायक-अभिनेता अली जफर समेत कई सेलिब्रिटी के Instagram अकाउंट ब्लॉक

कर दिए गए हैं।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद बढ़ी डिजिटल कार्रवाई

यह कार्रवाई 22 अप्रैल को हुए उस भयानक आतंकी हमले के बाद हुई है, जिसमें पहलगाम के बाइसारन में पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी में 26 लोगों की जान चली गई थी। भारत सरकार ने इस हमले के पीछे पाकिस्तान प्रायोजित सीमा पार आतंकवाद को जिम्मेदार ठहराया है। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए, जिनमें 16 पाकिस्तानी YouTube चैनलों पर बैन

और सिंधु जल संधि का निलंबन शामिल है।

हानिया आमिर की प्रतिक्रिया और प्रतिबंध

भारतीय दर्शकों के बीच खासा लोकप्रिय चेहरा बन चुकीं हानिया आमिर, जिन्हें "मेरे हमसफ़र" और "कभी मैं कभी तुम" जैसे ड्रामों के लिए जाना जाता है, उनका इंस्टाग्राम अकाउंट अब भारत में एक्सेस नहीं किया जा सकता। हमले के बाद हानिया ने शांति की अपील करते हुए कहा था,
"दुख कहीं भी हो, वह हम सबका होता है। मासूम ज़िंदगियों के साथ मेरी पूरी सहानुभूति है... दुख की कोई भाषा नहीं होती। इंसानियत को चुनना ही एकमात्र रास्ता है।"

माहिरा खान और अली जफर भी प्रभावित

बॉलीवुड फिल्म 'रईस' में शाहरुख खान के साथ नजर आ चुकीं माहिरा खान और प्रसिद्ध पाकिस्तानी गायक व अभिनेता अली जफर के इंस्टाग्राम अकाउंट भी भारत में ब्लॉक कर दिए गए हैं। हालांकि फवाद खान और आतिफ असलम जैसे अन्य पाक कलाकारों के प्रोफाइल्स अभी भी भारत में दिखाई दे रहे हैं।

बॉलीवुड में पाक कलाकारों की वापसी अधर में

सूत्रों के मुताबिक, फवाद खान

की अपकमिंग बॉलीवुड फिल्म ‘अबीर गुलाल’ की भारत में रिलीज रद्द कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि 2016 के उरी हमले के बाद से अब तक किसी भी पाकिस्तानी कलाकार ने भारतीय फिल्म उद्योग में काम नहीं किया है। तब से लेकर अब तक भारत-पाक सांस्कृतिक आदान-प्रदान पर पूर्ण विराम लगा हुआ है।

भारत-पाक के बीच बढ़ता कूटनीतिक टकराव

भारत की ओर से उठाए गए कदम यहीं तक सीमित नहीं हैं। केंद्र सरकार ने

  • सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया,
  • अटारी बार्डर को अस्थायी रूप से बंद कर दिया,
  • और द्विपक्षीय राजनयिक संबंधों में गिरावट लाई है।

वहीं पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई में

  • भारतीय विमानों के लिए हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है,
  • तीसरे देशों के ज़रिए होने वाला व्यापार भी रोक दिया है,
  • और भारत के कदम को युद्ध की कार्यवाही करार देते हुए कड़ा विरोध जताया है।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने केवल सैन्य या कूटनीतिक स्तर पर नहीं, बल्कि डिजिटल स्पेस में भी पाकिस्तान को सख्त संदेश दिया है। सोशल मीडिया पर प्रतिबंधों की यह शुरुआत भारत के बदले हुए रुख को दर्शाती है, जिसमें अब सांस्कृतिक और डिजिटल रिश्तों को भी आतंकवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। आने वाले दिनों में दोनों देशों के संबंधों पर इसका दूरगामी प्रभाव पड़ सकता है।