2 News : गोविंदा के फिल्मों में काम नहीं करने से खफा हैं सुनीता, गर्लफ्रेंड गौरी संग मां के घर पहुंचे आमिर खान
सुपरस्टार गोविंदा (61) ने लंबे समय तक लोगों का मनोरंजन किया। लोग उनकी एक्टिंग और डांस पर खास तौर से फिदा थे। हालांकि गोविंदा पिछले काफी समय से गिनी-चुनी फिल्में ही कर रहे हैं। उनकी पिछली फिल्म साल 2019 में आई ‘रंगीला राजा’ थी, जो फ्लॉप रही। गोविंदा के समकालीन अधिकतर हीरो आज भी बराबर एक्टिव हैं, लेकिन कॉमेडी किंग की फिल्में नहीं आने से फैंस निराश हैं। अब गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने इस बारे में बात की है। उन्होंने गोविंदा के कमबैक न करने को लेकर उनकी आलोचना की है और इसके लिए दोस्तों को भी जिम्मेदार ठहराया।
सुनीता ने जूम को दिए इंटरव्यू में कहा कि मैं अक्सर गोविंदा से पूछती रहती हूं कि आपके जैसा दिग्गज एक्टर घर पर क्यों बैठा है। मैं कहती हूं कि अनिल कपूर, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ आपकी उम्र के एक्टर हैं, जो कि अभी भी काम कर रहे हैं। मैं उनसे पूछती हूं कि आप काम क्यों नहीं करते हैं। गोविंदा के दोस्त उन्हें ये नहीं बता रहे हैं कि ऑडियंस अब 90 के दशक की फिल्में नहीं देख रहे हैं। सुनीता ने आगे कहा कि गोविंदा की जिंदगी बर्बाद क्यों कर रहे हो दो कौड़ी के पैसों के लिए? उससे कहो कि वजन कम करे या सुंदर दिखे। मैं हमेशा गोविंदा से कहती हूं कि आप एक दिग्गज अभिनेता हो, आप 90 के दशक के राजा थे।
आज की पीढ़ी भी आपके गानों पर डांस करती है। फिर आप घर पर क्यों बैठे हो? गोविंदा जिन दोस्तों के साथ घूमते हैं, वे उनके लिए अच्छा नहीं कह रहे हैं, बस हां में हां मिलाते हैं। उनका इरादा गोविंदा के लिए अच्छा नहीं है। मैं उनसे कहती हूं अच्छे लोगों के साथ उठो बैठो। मैंने गोविंदा को OTT प्लेटफॉर्म पर काम करने का सुझाव दिया था, लेकिन उन्होंने साफ मना कर दिया। मैंने उनसे कहा था कि 4-5 साल बाद लोग सिर्फ OTT देखेंगे, लेकिन उन्होंने कहा कि वे सिर्फ बड़े पर्दे की फिल्में करना चाहते हैं।
मैं अब उनका काम भी मैनेज नहीं करती। 38 साल झेल लिया और अब वो सुनते ही नहीं। बता दें गोविंदा और सुनीता की शादी साल 1987 में हुई थी। तब सुनीता सिर्फ 18 साल की थीं। उनके एक बेटा यशवर्धन और बेटी टीना हैं। पिछले दिनों गोविंदा और सुनीता के रिश्ते में दरार को लेकर लगातार खबरें आई थीं। हालांकि सुनीता साफ कर चुकी हैं कि ऐसा कुछ भी नहीं है।
25 साल से एक-दूसरे को जानते हैं आमिर खान और गौरी स्प्रैट
सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने 14 मार्च को अपने 60वें जन्मदिन पर पहली बार मीडिया से अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट से मिलवाया था। तब से वो दोनों साथ नजर आते हैं। वे अक्सर साथ में कहीं न कहीं स्पॉट हो जाते हैं। अब आमिर, गौरी संग मां जीनत हुसैन के घर पहुंचे। आमिर ने यहां मदर्स डे सेलिब्रेट किया जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। दिल छू लेने वाली फोटो में आमिर मां और बहन निखत के साथ खड़े हैं।
एक और फोटो में केक काटा जा रहा है। इसमें गौरी भी नजर आ रही हैं। गौरतलब है कि आमिर और गौरी वैसे तो एक-दूसरे को 25 साल से जानते हैं, लेकिन पिछले एक-डेढ़ साल से रिलेशनशिप में हैं। आमिर का दो बार तलाक हो चुका है। उनकी पहली शादी रीना दत्ता से हुई थी। उनके बेटा जुनैद और बेटी आयरा खान हैं। आमिर ने साल 2005 में फिल्ममेकर किरण राव के साथ शादी की। सरोगेसी से उनके बेटे आजाद का जन्म हुआ।
साल 2021 में उनका तलाक हो गया। आमिर के भले ही दो तलाक हो गए हो, लेकिन वे अब भी दोनों पत्नियों और बच्चों के करीब हैं। आमिर सबका ध्यान रखते हैं। उनके वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो उनकी फिल्म 'सितारे जमीन पर' 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। आमिर ने फिल्म को प्रोड्यूस भी किया है। आमिर तमिल मूवी 'कूली' में कैमियो कर सकते हैं। उन्होंने 'लाहौर 1947' भी प्रोड्यूस की है।
Next Story