2 News : अनुष्का की मूवी 'चकदा एक्सप्रेस' की रिलीज पर ऐसा बोलीं झूलन, जानें-कब आएगा 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने लंबे समय से बॉलीवुड से दूरी बना रखी है। उनकी पिछली फिल्म साल 2018 में आई ‘जीरो’ थी। इसमें अनुष्का के साथ शाहरुख खान और कैटरीना कैफ थे। कह सकते हैं कि भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के साथ शादी के बाद से ही अनुष्का काफी हद तक एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से दूर हो गईं। वह फिलहाल अपने दोनों बच्चों वामिका और अकाय की परवरिश पर फोकस कर रही हैं। हालांकि अनुष्का की फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ पिछले काफी समय से चर्चाओं में बनी हुई है। फिल्म भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व स्टार तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की जिंदगी पर आधारित है।
फिल्म का पोस्टर और फर्स्ट लुक भी रिलीज कर दिया गया था। इसकी शूटिंग काफी समय पहले पूरी हो चुकी, लेकिन अभी तक यह रिलीज नहीं हो पाई है। फिल्म अक्टूबर 2023 में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने की उम्मीद थी। माना जा रहा है कि यह ठंडे बस्ते में चली गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार मेकर्स अब भी इसके लिए बेहतर ओटीटी प्लेटफॉर्म की तलाश में हैं। इस बीच झूलन ने फिल्म को लेकर चुप्पी तोड़ी है। फिल्म के रिलीज के बारे में जब झूलन से सवाल किया गया तो उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि उन्हें इसकी रिलीज से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है।
झूलन ने कहा कि मुझे कोई न्यूज नहीं है और कॉल मुझे कर रहे हैं सब। मुझे कोई कमेंट नहीं करना है।” उल्लेखनीय है कि अनुष्का भी इस फिल्म को लेकर कुछ नहीं बोल रही है और अब झूलन ने भी ऐसी बात कही है जिससे इसकी रिलीज को लेकर आशंका बढ़ गई है। हालांकि अनुष्का और झूलन के फैंस इस फिल्म को देखने की इच्छा रखते हैं। वे यह भी देखना चाहते हैं कि अनुष्का क्रिकेटर के रूप में कैसी लगती हैं। बता दें इस फिल्म का फर्स्ट शेड्यूल अप्रैल 2020 में लिखा गया था लेकिन कोविड लॉकडाउन की वजह से प्लान आगे नहीं बढ़ा। फिर लॉकडाउन में अनुष्का ने प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की। इस वजह से प्रोजेक्ट आगे बढ़ा। फिर फिल्म के डायरेक्टर प्रोसित रॉय ‘पाताल लोक’ वेब सीरीज में बिजी हो गए।
सुपरस्टार आमिर खान (60) की मचअवेटेड फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर कई दिनों से खबरें चल रही हैं। इसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही फिल्म का पहला पोस्टर सामने आया था, जो लोगों को खूब पसंद आया। इसके बाद फैंस और ज्यादा उत्साहित हो गए। अब मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर से जुड़ी एक अहम जानकारी साझा की है। आमिर खान प्रोडक्शंस की तरफ से इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए ये जानकारी दी गई है कि फिल्म का ट्रेलर आज मंगलवार (13 मई) रात को जारी किया जाएगा।
मेकर्स ने बताया कि ट्रेलर जी नेटवर्क चैनल्स पर शाम 7:50-8:10 बजे और आमिर खान प्रोडक्शन के सोशल मीडिया हैंडल पर रात 8:20 बजे रिलीज किया जाएगा। इससे पहले 5 मई को फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया गया था। इसमें आमिर के साथ फिल्म की पूरी स्टार कास्ट नजर आई थी। पोस्टर पर लिखा था, “सितारे जमीन पर... सबका अपना-अपना नॉर्मल।” फिल्म साल 2007 में आई आमिर की सुपरहिट मूवी 'तारे जमीन पर' का सीक्वल है। यह फिल्म 20 जून को रिलीज होगी।
फिल्म में रितेश देशमुख की पत्नी एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा भी प्रमुख भूमिका में नजर आएंगी। हालांकि वह पोस्टर में नजर नहीं आई थीं। बता दें आमिर की पिछली फिल्म साल 2022 में आई ‘लाल सिंह चड्ढा’ थी। इसमें आमिर के अपोजिट करीना कपूर खान थी। आमिर को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन यह फ्लॉप रही। अब फैंस करीब 3 साल बाद उन्हें बड़े पर्दे पर देख पाएंगे। फिल्म चलती है या नहीं चलती ये तो वक्त ही बताएगा।
Next Story