इन 14 देशों को भेजा टैरिफ वाला अलर्ट लेटर, लेकिन भारत को लेकर ट्रंप का नरम रुख
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से अपने फैसले से दुनिया के कई देशों को चौंका दिया है। सोमवार को उन्होंने 14 देशों पर नए टैरिफ लागू करने का ऐलान कर दिया, जिससे इन देशों के निर्यातकों में हलचल मच गई। खास बात ये रही कि ट्रंप ने हर देश को व्यक्तिगत तौर पर एक लेटर भेजकर इस टैरिफ फैसले की जानकारी दी है, ताकि कोई भी देश बाद में यह न कहे कि उसे पहले से बताया नहीं गया था।
इस फैसले में चौंकाने वाली बात यह भी रही कि अमेरिका ने अपने दो प्रमुख एशियाई सहयोगी – जापान और दक्षिण कोरिया – पर भी 25% का भारी-भरकम टैरिफ लगा दिया। लेकिन भारत को लेकर ट्रंप का लहजा नर्म रहा, जिससे दोनों देशों के कारोबारी और कूटनीतिक रिश्तों में गर्माहट के संकेत मिलते हैं।
दरअसल, वाइट हाउस में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की मौजूदगी में ट्रंप ने भारत को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अमेरिका भारत के साथ एक मजबूत व्यापारिक समझौते को अंतिम रूप देने के बेहद करीब है। ट्रंप का यह बयान उस वक्त आया जब उन्होंने अन्य 14 देशों को 1 अगस्त 2025 से लागू होने वाली टैरिफ दरों का पत्र भेज दिया।
पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने खुलकर कहा, "हमने यूनाइटेड किंगडम और चीन के साथ डील की है और भारत के साथ भी डील लगभग तैयार है।" उन्होंने यह भी बताया कि जिन देशों के साथ समझौता संभव नहीं दिखता, उन्हें स्पष्ट शब्दों में बता दिया गया है कि वे क्या टैरिफ देने वाले हैं। ट्रंप ने कहा, “हम निष्पक्ष हैं, लेकिन मजबूती के साथ काम कर रहे हैं।” उन्होंने आगे जोड़ा कि अगर कोई देश तर्कसंगत वजह देता है तो छूट पर विचार किया जा सकता है।
14 देशों को टैरिफ लेटर, दरें 25% से 40% तक
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर 14 देशों को भेजे गए लेटर की झलक भी दिखाई। इनमें जापान, दक्षिण कोरिया, बांग्लादेश, म्यांमार, थाईलैंड, कम्बोडिया, इंडोनेशिया, मलेशिया, लाओस, कजाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, ट्यूनीशिया, बोस्निया और सर्बिया शामिल हैं। टैरिफ की दरें 25% से शुरू होकर कुछ मामलों में 40% तक रखी गई हैं।
अगर कोई देश जवाबी कदम उठाएगा, तो अमेरिका भी देगा उसी अंदाज में जवाब: ट्रंप
ट्रंप ने अपनी रणनीति को और भी सख्त बनाते हुए कहा कि अगर कोई देश जवाबी टैरिफ लगाएगा, तो अमेरिका भी उसी अनुपात में टैक्स बढ़ा देगा।
जापान और दक्षिण कोरिया को भेजे गए पत्रों में ट्रंप ने लिखा: “अगर आपने कोई टैरिफ बढ़ाया, तो हम आपकी दर में जोड़ा गया प्रतिशत 25 फीसदी मौजूदा टैरिफ में जोड़ देंगे।” ये पत्र ट्रंप ने अपने Truth Social प्लेटफॉर्म पर सार्वजनिक किए, जिससे यह संदेश पूरी दुनिया तक साफ-साफ पहुंच गया।
भारत के साथ वार्ता में दिख रही प्रगति
भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक समझौते को लेकर बीते कई महीनों से गहन बातचीत चल रही है। पिछले महीने ही भारतीय अधिकारी वाशिंगटन जाकर अमेरिकी प्रतिनिधियों से मुलाकात कर चुके हैं। अप्रैल में ट्रंप ने भारतीय वस्तुओं पर 26% टैरिफ लगाने की बात कही थी, लेकिन बाद में इसे घटाकर 10% कर दिया और 90 दिनों के लिए रोक लगा दी। यह अवधि 9 जुलाई को खत्म हो रही है और इसी को लेकर दोनों देशों में तेज़ संवाद जारी है।
ट्रंप प्रशासन की प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने कहा कि राष्ट्रपति खुद हर देश के लिए अलग-अलग व्यापार योजना बना रहे हैं और यह दिखाता है कि वे इस मसले को कितनी प्राथमिकता दे रहे हैं। “हमारा देश आज पहले से कहीं बेहतर प्रदर्शन कर रहा है,” ट्रंप ने गर्व से कहा।
नेतन्याहू के साथ निजी डिनर में दी गई टिप्पणी
यह अहम बयान उस समय आया जब ट्रंप वाइट हाउस में नेतन्याहू के साथ निजी रात्रिभोज के दौरान मौजूद थे। इसी मुलाकात में उन्होंने वैश्विक व्यापार नीतियों को लेकर अपनी योजनाओं का खुलासा किया। उन्होंने दो टूक कहा, “हम चाहते हैं कि अमेरिका दुनिया का सबसे सफल देश बने, और इसके लिए जो भी हमारे साथ व्यापार करना चाहता है, उसे हमारी शर्तें माननी होंगी।”
ट्रंप ने जिन 14 देशों को भेजा टैरिफ लेटर
देश - टैरिफ दर
लाओस -40%
म्यांमार -40%
थाईलैंड -36%
कंबोडिया -36%
बांग्लादेश -35%
सर्बिया -35%
इंडोनेशिया -32%
दक्षिण अफ्रीका -30%
बोस्निया और हर्जेगोविना -30%
मलेशिया -25%
ट्यूनीशिया- 25%
जापान -25%
दक्षिण कोरिया -25%
कजाकिस्तान- 25%