वडोदरा पुल गिरने की घटना पर कांग्रेस का बीजेपी सरकार पर हमला, कहा- नाम विकास का, काम विनाश का
वडोदरा पुल गिरने की घटना पर कांग्रेस ने राज्य सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, जो एक बार हो वो हादसा होता है, लेकिन जो बार-बार हो वो अपराध होता है। मोरबी ब्रिज हादसे में डेढ़ सौ के करीब जानें गंवाने के बाद भी गुजरात सरकार नहीं चेती। आज फिर वडोदरा के गंभीरा ब्रिज की त्रासदी में 9 से ज्यादा जानें गई हैं। लगातार पुलों की मरम्मत और निरीक्षण की बात होती रही लेकिन गुजरात सरकार लीपा-पोती करती रही। नाम विकास का, काम विनाश का! जवाबदेही कब तय होगी?
गौरतलब है कि गुजरात के वडोदरा जिले में बुधवार सुबह एक पुल का कुछ हिस्सा ढह जाने के कारण एक बच्चे समेत नौ लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य को बचा लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) (वडोदरा ग्रामीण), रोहन आनंद ने बताया कि गंभीरा पुल का एक ‘स्लैब’ ढह जाने से नौ लोगों की मौत हो गई। महिसागर नदी पर स्थित गंभीरा पुल मध्य गुजरात और राज्य के सौराष्ट्र क्षेत्र को जोड़ता है। पुल जिले में पादरा शहर के पास स्थित है।
आनंद ने बताया, ‘‘उपलब्ध जानकारी के अनुसार लगभग नौ लोगों की मौत हो गई है और नौ अन्य लोगों को बचा लिया गया है। इनमें से पांच को वडोदरा के एसएसजी (सर सैयाजीराव जनरल) अस्पताल में रेफर किया गया है। बचाए गए लोगों में से किसी की भी हालत गंभीर नहीं है। बचाव अभियान अब भी जारी है।’’ उन्होंने बताया कि सुबह करीब साढ़े सात बजे पुल का 10 से 15 मीटर लंबा स्लैब ढह गया।
वडोदरा के जिलाधिकारी अनिल धमेलिया ने बताया कि पुल ढहने के बाद दो ट्रक, दो वैन और एक ऑटोरिक्शा समेत पांच वाहन नदी में गिर गए। जिलाधिकारी ने बताया कि दो अन्य वाहन जो गिरने ही वाले थे, उन्हें खींचकर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। उन्होंने बताया कि नदी में गिरे एक दोपहिया वाहन पर सवार तीन लोग तैरकर सुरक्षित बाहर निकल आए।