मजेदार जोक्स: साली साहिबा ने एक्स-रे करवाया
साली साहिबा ने एक्स-रे करवाया
जीजा जी- एक्सरे में तुम्हारी हड्डी टूटी हुई है।
साली साहिबा- चलो भगवान का शुक्र है कि एक्सरे में ही हड्डी टूटी है।
सच में टूटी होती तो काफी खर्चा हो जता।
साली साहिबा की बात सुनकर जीजा जी ने सिर पिट लिया।
फिर भयानक सन्नाटा…😆🤣🤣🤣🤣😝😝😝
************************************************************************************
मम्मी ने पिंटू से कहा
मम्मी- किचन से जरा छोटी वाली गिलास ले लाना…
पिंटू – मुझे यहां पर कहीं भी गिलास दिखाई नहीं दे रहा है …
मम्मी- चूल्हा दिखाई दे रहा है…
पिंटू – हां…
मम्मी- अब एक काम कर चूल्हा जला…अब उसके ऊपर अपना मोबइल रख दे…
तब दिख दिखेगी गिलास😆🤣🤣🤣🤣😝😝😝
************************************************************************************
सोहन आज मेरे पास इतने पैसे हैं कि मैं
सोहन इतने कि तीन चार बिस्कुट के पैकेट खरीद सकता हूं😆🤣🤣🤣🤣😝😝😝
************************************************************************************
पप्पू- पता है, पत्नी पेपरवेट की तरह होती है…!
गप्पू – वो कैसे…?
पप्पू- पति को फड़फड़ाने तो देती है,
लेकिन उड़ने नहीं देती…!!!😆🤣🤣🤣🤣😝😝😝
************************************************************************************
एक आदमी काम पर से थक हार कर घर आया,
पत्नी ने पानी का गिलास दिया,
तभी बेटा मार्कशीट लेकर अपने पिता के पास पहुंचा
साइंस- 39, इंग्लिश- 46, मैथ्स…
आगे कुछ पढ़ने से पहले आदमी- ये मार्क्स आए हैं, गधे शर्म नहीं आती?
नालायक है तू नालायक
पत्नी- अरे आप सुनो तो…
आदमी- तू चुप बैठ
तेरे लाड़- प्यार ने ही बिगाड़ा है इसे नालायक,
अरे तेरा बाप दिन भर मेहनत करता है और तू ऐसे मार्क्स लाता है…
लड़का चुपचाप गर्दन नीचे किए खड़ा था..
आदमी- तू चुप कर, एक शब्द भी मत बोल,
पत्नी इस बार तेज आवाज में- अरे सुनो पहले।
सुबह अलमारी साफ करते वक्त मिली थी, ये आपकी मार्कशीट है…😆🤣🤣🤣🤣😝😝😝
मजेदार जोक्स: सूजी के हलवे में चीनी कम है