IPL 2025: अय्यर का बल्ला घर से बाहर गरजा, CSK को चेपॉक में हराया
कहते हैं कि अपने घर में हर कोई शेर होता है, लेकिन IPL 2025 में ये कहावत पूरी तरह फेल हो गई। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए उनका गढ़ चेपॉक इस बार अभेद किला साबित नहीं हुआ। वहीं, पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर की बात करें तो उनका घर (पंजाब का होम ग्राउंड) उनके लिए रनों के लिहाज से फीका रहा, लेकिन जैसे ही वो बाहर के मैदान में उतरे, उनका बल्ला ‘बाहुबली’ बन गया। यही वजह रही कि CSK इस सीजन की प्लेऑफ रेस से सबसे पहले बाहर होने वाली टीम बन गई, जबकि पंजाब किंग्स ने चेपॉक फतह कर पॉइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल कर लिया।
कैसे अय्यर बने बाहर के मैदान में ‘बब्बर शेर’?
30 अप्रैल को खेले गए मैच में CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रन बनाए। जवाब में पंजाब किंग्स की शुरुआत धीमी रही, लेकिन कप्तान श्रेयस अय्यर ने मैदान पर आते ही रंग बदल लिया। उन्होंने 41 गेंदों पर 72 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 4 छक्के जड़े। उनकी इस धमाकेदार पारी ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से जीत दिला दी।
घर से बाहर श्रेयस का अलग ही रूप
CSK के लिए सीजन का सबसे बुरा दौर
यह भी पढ़ें: