भारत ने नाकाम पाकिस्तान की लगाई फिल्डिंग... बॉर्डर पर एक्शन के बीच एमपी सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उठाए कदम

Hero Image
भोपाल: भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर तनाव का असर पूरे देश में देखने को मिल रहा है। इस बीच मध्यप्रदेश सरकार ने अपनी तैयारी पूरी करने के लिए कमर कस ली है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार रात दिन से लेकर रात तक अलग-अलग बैठकों के माध्यम से अफसरों को सचेत रहने को कहा। दिन में मुख्यमंत्री ने मंत्रालय में उच्चस्तरीय बैठक ली, उसके बाद पुलिस महानिदेशक ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया।
रात को मुख्यमंत्री निवास के समत्व भवन में मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक ली।इस दौरान मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक सहित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर हर जिले की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने और आवश्यक नागरिक सेवाओं को निर्बाध रखने हेतु दिशा-निर्देश दिए। सीएम ने अस्पतालों में जीवन रक्षक दवाइयां और उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही डॉक्टरों की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
सोशल मीडिया पर रखें निगरानीमुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने के साथ भड़काऊ सामग्री पर तुरंत कार्रवाई करने, आपातकालीन स्थिति में खाद्य सामग्री, पेट्रोल-डीजल, घरेलू गैस, पेयजल और स्वास्थ्य सेवाओं की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित हेतु निर्देश दिए। किसी भी आपात स्थिति की चेतावनी नागरिकों तक तुरंत पहुंचाने के लिए शहरों में सायरन की व्यवस्था की जा रही है। यह निर्देश दिए
  • अस्पतालों में डॉक्टर्स और जीवन रक्षक दवाओं की कमी नहीं होनी चाहिए।
  • सड़कों की सुरक्षा और बिजली सप्लाई में किसी तरह की बाधा नहीं आना चाहिए।
  • पीने के पानी की उपलब्धता रहनी चाहिए।
  • अप्रिय घटना की स्थिति से बचाव के लिए फायर ब्रिगेड तैयार रखें।
  • ब्लड बैंक में सभी ग्रुप के रक्त की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध रहे।
  • स्कूलों और अस्पतालों में लोगों को अस्थायी तौर पर रहने की व्यवस्था भी की जा सकती है।
  • इन सभी जगहों पर जनरेटर्स की व्यवस्था की जाए।
  • जिलों में पर्याप्त खाद्य सामग्री, पेट्रोल, डीजल, घरेलू गैस उपलब्ध रहे।
  • लोग खाद्य सामग्री का और अन्य आवश्यक वस्तुओं का भंडारण न करें।