बदहाली का शिकार हुआ 'स्मृति वन' पार्क...जानें लोगों ने क्यों कही ये बात

Hero Image
नई दिल्ली: नरेला के सेक्टर A7 में बना डिस्ट्रिक्ट पार्क, जिसे 'स्मृति वन' के नाम से जाना जाता है, आज बदहाल स्थिति में पहुंच चुका है। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) के इस पार्क में बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी है।



लाइट के पोल हैं पर लाइट नहीं

लोगों ने बताया कि पार्क में बने पब्लिक टॉयलेट की हालत ठीक नहीं है। महिलाओं के लिए बने टॉयलेट हमेशा बंद रहते हैं और पुरुष टॉयलेट्स की हालत ऐसी है कि अंदर जाना खतरे से खाली नहीं। टूटे टाइल्स और खुले पत्थर चोटिल कर सकते हैं। उनमें पानी तक की व्यवस्था नहीं है। पार्क में सुरक्षा और रोशनी के लिए लगाए गए स्ट्रीट लाइट के पोल तो लगे हैं, लेकिन उन पर लाइटें नहीं लगाई गई है।



अंधेरे में असुरक्षित महसूस करते हैं लोगरात के वक्त अंधेरे में लोग खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं। वहीं, रनिंग ट्रैक जगह-जगह से उखड़ा हुआ है, जिससे मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों को परेशानी होती है। कई जगह उबड़ खाबड़ होने की वजह लोग गिरकर चोटिल भी हो जाते हैं। पार्क में जगह जगह पर खड्डे हो रखे हैं उनमें पानी भर जाता है और मच्छर पैदा होते हैं।



ओपन जिम और झूले भी टूटे इसके साथ ही ओपन जिम और बच्चों के झूले लंबे समय से टूटे हुए हैं। स्थानीय निवासी राहुल सिंगला कहते हैं कि महीनों से शिकायत करने के बावजूद DDA के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे।



महिलाओं और बुजुर्गों को ज्यादा परेशानीमॉर्निंग वॉक पर आने वाले मोहित गुप्ता ने बताया कि पार्क में महिला टॉयलेट पर ताला लगा रहता है और बैठने के लिए लगाए गए बेच भी टूटे पड़े हैं। जिससे बुजुर्गों और महिलाओं को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता है।