कांवड़ यात्रा: 19 से 23 जुलाई तक बंद रहेगा DME, 11 की रात से गाजियाबाद में भारी वाहनों की नो एंट्री

Hero Image
गाजियाबाद: कांवड़ यात्रा लिए गाजियाबाद पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है। 11 जुलाई की रात 10 बजे से भारी वाहनों के रास्ते बदल जाएंगे। यह डायवर्जन प्लान 25 जुलाई तक जारी रहेगा। दिल्ली से आने गाजियाबाद की ओर आने ट्रक, बस, ट्रॉला व ट्रैक्टर वाले वाहन प्रतिबंधित मार्ग पर नहीं चल सकेंगे। वहीं, दिल्‍ली को नोएडा और उससे आगे जोड़ने वाला दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (डीएमई) कांवड़ यात्रा के लिए 19 जुलाई से पांच दिनों के लिए बंद रहेगा। मेरठ में काशी टोल प्लाजा से गाजियाबाद में यूपी गेट तक लगाए गए ये प्रतिबंध सबसे पहले 11 जुलाई से भारी वाहनों पर लागू होंगे। उसके बाद 19 जुलाई से कारों और हल्के वाहनों पर लागू होंगे।



एडीसीपी यातायात सच्चिदानंद ने बताया कि कांवड़ यात्रा को सकुशल व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए यातायात पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। जलाभिषेक से पहले छोटे वाहनों के लिए भी रूट डायवर्जन प्लान जारी किया जाएगा। वहीं, किसी को असुविधा हो तो उनके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। आवश्यक वस्तुओं का परिवहन करने वाले वाहन स्वामी अनुमति लेने के बाद ही वाहनों का संचालन कर सकते हैं।



होटल और ढाबों की हुई जांचडायवर्जन प्लान का अनुपालन कराए जाने और सहयोग के लिए ट्रांसपोर्ट यूनियन के पदाधिकारियों के साथ पुलिस लाइंस में बैठक में कांवड़ यात्रा के रूट डायवर्जन प्लान को लेकर चर्चा की। वहीं, हापुड़ में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने कांवड़ मार्गों पर होटल और ढाबों के बोर्ड पर अपना नाम और रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिए हैं। सहायक आयुक्त द्वितीय सुनील कुमार ने बताया कि कांवड़ यात्रा को देखते हुए 15 से अधिक होटल व ढाबों पर जांच भी की गई है।



यह रहेगा रूट डायवर्जन प्लान
  • दिल्ली की ओर से लोनी बॉर्डर, तुलसी निकेतन बॉर्डर, सीमापुरी बॉर्डर, आनंद विहार बॉर्डर होते हुए गाजियाबाद आने वाले भारी वाहनों का गाजियाबाद शहर में प्रवेश बंद रहेगा। इन वाहनों को हरिद्वार, अमरोहा, मुरादाबाद, लखनऊ की ओर जाना है तो ये रोड नंबर-56 (चौधरी चरण सिंह मार्ग) से यूपी गेट (गाजीपुर बॉर्डर) से एनएच-9 से होते हुए डासना इंटर सेक्शन से ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे होते हुए जा सकेंगे।
  • बागपत से आने वाले वाहन जिन्हें दिल्ली की ओर जाना है, वे ट्रोनिका सिटी/सोनिया विहार दिल्ली होते हुए आगे जाएंगे।
  • लोनी बॉर्डर से लोनी कस्बे की ओर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
  • हापुड़ या बुलंदशहर से आने वाले वाहनों का डासना पुल, लाल कुआं, आत्माराम स्टील प्लांट तिराहा से गाजियाबाद शहर की ओर परिचालन बंद रहेगा। यहां से जिन्हें दिल्ली जाना है, वे सभी वाहन एनएच-9 होकर जाएंगे।
  • संतोष मेडिकल कट (जल निगम टी-पॉइंट) से नई लिंक रोड पर मेरठ तिराहा की ओर भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। गौड़ ग्रीन, खोड़ा, कालापत्थर, सेक्टर-62, छिजारसी, कनावनी पुस्ता से NH-9 होते हुए इंदिरापुरम में भी भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।
  • गंगनहर पटरी कांवड़ मार्ग, पाइपलाइन मार्ग एनएच-34 (पूर्व में एनएच-58) और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर भारी वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा।
  • ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर कुंडली और पलवल की ओर से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन दुहाई उतर से एनएच 34 (पूर्व में एनएच-58) पर नहीं उतर सकेंगे।
  • हापुड़ व भोजपुर से आने वाले वाहनों का मोदीनगर की ओर परिचालन प्रतिबंधित रहेगा।
  • सौर ऊर्जा मार्ग से साहिबाबाद अंडरपास होकर साहिबाबाद स्टेशन कट जीटी रोड की ओर वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।


जरूरत पड़ने पर डीएमई से भी निकाले जाएंगे कांवड़ियेएडीसीपी यातायात ने बताया कि यदि कांवड़ियों की संख्या बढ़ती है तो डायवर्जन प्लान में बदलाव किया जा सकता है। मुख्य कांवड़ मार्ग के साथ ही दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे से भी कांवड़ियों का निकाला जा सकता है।



जानकारी के लिए यहां करें फोन :

  • हेल्पलाइन नंबर नगर नियंत्रण कक्ष- 9643208942
  • ग्रामीण नियंत्रण कक्ष- 8929436700
  • ट्रांस हिंडन नियंत्रण कक्ष- 9643204440
  • ट्रैफिक नियंत्रण कक्ष- 9643322904


कांवड़ियों पर बरसाए जाएंगे 100 किलो गुलाब के फूलकांवड़ यात्रा को लेकर सिविल डिफेंस द्वारा मोहननगर चौराहे से गुजरने वाले कांवड़ियों पर 100 किलो गुलाब के फूल बरसाए जाएंगे। इस दौरान कांवड़ियों पर नजर रखने के लिए अलग से 25 सिविल डिफेंस की टीम कांवड़ियों के वेश-भूषा में भी तैनात होगी। इसमें महिलाएं भी शामिल होंगी।