लव जिहादियों की नसबंदी हो... सांसद आलोक शर्मा की मांग, भोपाल मामले के बाद गरमाई सियासत, जानें क्या है पूरी कहानी

Hero Image
भोपाल: मध्य प्रदेश में लव जिहाद के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इस पर राजनीति भी गरमाई हुई है। भोपाल में सामने आए एक मामले के बाद सांसद आलोक शर्मा ने सख्त कदम उठाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि लव जिहाद करने वालों को पकड़ने के साथ उनकी नसबंदी भी कर देनी चाहिए। उनका मानना है कि इससे ऐसी घटनाओं पर रोक लगेगी। भोपाल के एक कॉलेज में छात्राओं को प्रेमजाल में फंसाकर लव जिहाद करने का मामला सामने आया था।
जिसकी जांच पुलिस प्रशासन की टीम कर रही है।सांसद शर्मा का कहना है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव की सरकार राज्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए गंभीर प्रयास कर रही है। इसके बाद भी जब तक सख्त सजा नहीं दी जाएगी, तब तक ऐसी घटनाएं नहीं रुकेंगी। उनका मानना है कि अगर ऐसे में इनकी नसबंदी की जाए तो ऐसी घटनाएं दोबारा नहीं होंगी। शांति का प्रतीक एमपीआलोक शर्मा ने मध्य प्रदेश को शांति का प्रतीक बताया है। उन्होंने कहा कि ऐसे केस राज्य की सामाजिक संरचना को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले पर तुरंत कार्रवाई करने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि इस पर तत्काल और निर्णायक कार्रवाई की जाए। भोपाल का मामला सुर्खियों मेंइस बीच भोपाल के एक कॉलेज में एक गंभीर मामला सामने आया है। इस मामले ने सनसनी फैला दी है। कुछ युवकों ने हिंदू छात्राओं को प्रेमजाल में फंसाया। फिर लव जिहाद किया। इसके बाद कई तरह से परेशान किया। पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपियों ने उनके वीडियो बनाकर बेचने की भी साजिश रची थी।