सस्ती और सुरक्षित SUV खरीदने वाली की फेवरेट टाटा की इस कार की घट गई बिक्री, किसी तरह टॉप 10 में बनाई जगह

टाटा पंच... भारतीय एसयूवी बाजार में एक ऐसा नाम, जो अपनी किफायती कीमत, पेट्रोल-सीएनजी और ईवी पावरट्रेन, अच्छे फीचर्स और 5 स्टार सेफ्टी की वजह से लोगों को खूब पसंद आ रही है। पंच बीते साल सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही, लेकिन हालिया महीनों में लोगों की बड़ी एसयूवी खरीदने की चाह ने टाटा पंच जैसी छोटी एसयूवी की बिक्री को काफी प्रभावित किया। टाटा पंच बीते महीने टॉप 10 कारों की लिस्ट में 9वें स्थान पर रही। आइए, अब विस्तार से बताते हैं।
बिक्री के आंकड़े
बीते मई महीने में टाटा पंच की 13,133 यूनिट बिकी और यह 31 फीसदी की सालाना कमी के साथ है। एक साल पहले मई 2024 में टाटा पंच की 18,949 यूनिट बिकी है। पंच की बिक्री में बीते मई मासिक रूप से बढ़ोतरी हुई है। अप्रैल 2025 में पंच की 12,496 यूनिट बिकी थी। अब आपको टाटा पंच की बीते कुछ महीनों की सेल्स रिपोर्ट के बारे में बताएं को दिसंबर 2024 में पंच की 15,073 यूनिट बिकी थी। इसके बाद इस साल जनवरी में 16,231 यूनिट, फरवरी में 14,559 यूनिट, मार्च में 17,714 यूनिट और अप्रैल में 12,496 यूनिट बिक्री हुई।
पंच पंच की कीमतें
टाटा पंच की कीमत और खासियतों के बारे में बताएं तो इस छोटी एसयूवी के पेट्रोल वेरिएंट्स की एक्स शोरूम प्राइस 6 लाख रुपये से लेकर 10.32 लाख रुपये तक है। वहीं, पंच सीएनजी की एक्स शोरूम प्राइस 7.30 लाख रुपये से शुरू होकर 10.17 लाख रुपये तक जाती है। पंच का इलेक्ट्रिक मॉडल भी है और पंच ईवी की एक्स शोरूम प्राइस 9.99 लाख रुपये से शुरू होकर 14.44 लाख रुपये तक जाती है।
फीचर्स देख लें
टाटा पंच की खासियतों के बारे में बताएं तो इसमें 1199 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि 72 बीएचपी से लेकर 87 बीएचपी तक और 103 न्यूटन मीटर से लेकर 115 न्यूटन मीटर तक का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आई पंच फॉरवर्ड व्हील ड्राइव गाड़ी है और इसमें 187 एमएम का ग्राउंड क्लियरेंस दिया गया है। बाद बाकी अच्छे लुक और फीचर्स के साथ ही इसमें 5 स्टार सेफ्टी मिलती है। टाटा पंच ईवी में 25 से 35 kWh तक का बैकटी पैक दिया गया है, जो कि 315 किलोमीटर से लेकर 421 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है। लुक और फीचर्स में भी पंच ईवी काफी अच्छी है और इसमें फास्ट चार्जिंग ऑप्शन भी मिलता है।
बिक्री के आंकड़े
बीते मई महीने में टाटा पंच की 13,133 यूनिट बिकी और यह 31 फीसदी की सालाना कमी के साथ है। एक साल पहले मई 2024 में टाटा पंच की 18,949 यूनिट बिकी है। पंच की बिक्री में बीते मई मासिक रूप से बढ़ोतरी हुई है। अप्रैल 2025 में पंच की 12,496 यूनिट बिकी थी। अब आपको टाटा पंच की बीते कुछ महीनों की सेल्स रिपोर्ट के बारे में बताएं को दिसंबर 2024 में पंच की 15,073 यूनिट बिकी थी। इसके बाद इस साल जनवरी में 16,231 यूनिट, फरवरी में 14,559 यूनिट, मार्च में 17,714 यूनिट और अप्रैल में 12,496 यूनिट बिक्री हुई।
पंच पंच की कीमतें
टाटा पंच की कीमत और खासियतों के बारे में बताएं तो इस छोटी एसयूवी के पेट्रोल वेरिएंट्स की एक्स शोरूम प्राइस 6 लाख रुपये से लेकर 10.32 लाख रुपये तक है। वहीं, पंच सीएनजी की एक्स शोरूम प्राइस 7.30 लाख रुपये से शुरू होकर 10.17 लाख रुपये तक जाती है। पंच का इलेक्ट्रिक मॉडल भी है और पंच ईवी की एक्स शोरूम प्राइस 9.99 लाख रुपये से शुरू होकर 14.44 लाख रुपये तक जाती है।
फीचर्स देख लें
टाटा पंच की खासियतों के बारे में बताएं तो इसमें 1199 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि 72 बीएचपी से लेकर 87 बीएचपी तक और 103 न्यूटन मीटर से लेकर 115 न्यूटन मीटर तक का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आई पंच फॉरवर्ड व्हील ड्राइव गाड़ी है और इसमें 187 एमएम का ग्राउंड क्लियरेंस दिया गया है। बाद बाकी अच्छे लुक और फीचर्स के साथ ही इसमें 5 स्टार सेफ्टी मिलती है। टाटा पंच ईवी में 25 से 35 kWh तक का बैकटी पैक दिया गया है, जो कि 315 किलोमीटर से लेकर 421 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है। लुक और फीचर्स में भी पंच ईवी काफी अच्छी है और इसमें फास्ट चार्जिंग ऑप्शन भी मिलता है।
Next Story