Tata Altroz Facelift में नई हेडलाइट और कनेक्टिंग टेललैंप समेत कई खूबियां, बलेनो-आई20 की हालत खराब
Tata Altroz Facelift Launch And Features Detail: टाटा मोटर्स प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट का गेम बदलने की तैयारी में है। जी हां, अल्ट्रोज के जरिये ग्राहकों को प्रीमियम फीचर्स से लैस हैचबैक देने के बाद अब कंपनी इसका फेसलिफ्ट मॉडल ला रही है और 2025 टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट का टीजर वीडियो आ गया है। टीजर वीडियो में नई अल्ट्रोज के एक्सटीरियर डिजाइन के बारे में काफी सारी जानकारियां सामने आ गई हैं, जिसके बाद से ग्राहकों में जबरदस्त उत्सुकता छा गई है और यह खबर सेगमेंट की बाकी कार, जैसे कि मारुति सुजुकी बलेनो और आई20 जैसी प्रीमियम हैचबैक की हालत खराब हो गई है। बेहतर डिजाइन और स्टाइलिश लुक2025 मॉडल टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट की नई खूबियों की बात करें तो इसका एक्सटीरियर काफी हद तक बदल गया है। इस प्रीमियम हैचबैक के पहले टीजर में दिख रहीं खूबियों के मुताबिक इसका फ्रंट और रियर लुक पूरी तरह बदल गया है। अब इसमें नए डिजाइन की हेडलाइट और बेहद आकर्षक 3 डी फ्रंट ग्रिल दिखती है। इसके फ्रंट में टाटा का आकर्षक लोगो दिखता है, जो कि 3डी है। आगे से देखने में यह प्रीमियम हैचबैक पुराने मॉडल के मुकाबले काफी अलग और स्टाइलिश दिखती है।
अब और ज्यादा प्रीमियम हो जाएगी अल्ट्रोजटाटा मोटर्स के अपडेटेड मॉडल में इनफिनिटी एलईडी टेललैंप देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से इसका रियर लुक भी काफी प्रीमियम और सेगमेंट की बाकी कारों के मुकाबले सबसे अच्छा हो गया है। आजकल कनेक्टिंग टेललैंप का चलन है और टाटा मोटर्स इस रेस में काफी सारी कंपनियों से आगे है। बाद बाकी इसमें कर्व की तरह फ्लश होर हैंडल्स दिया गया है, जो कि इसके प्रीमियमनेस को और भी जानदार बनाता है।
आने वाले समय में नई अल्ट्रोज के इंटीरियर की जानकारी भी सामने आएगी और निश्चित रूप से यह इंटीरियर और फीचर्स के मामले में भी जबरदस्त होगी। माना जा रहा है कि नई अल्ट्रोज में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिख सकता है।
मैकेनिकल बदलाव की संभावना कमआपको बता दें कि मौजूदा अल्ट्रोज मॉडल 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.2 लीटर पेट्रोल ऑप्शन में है। ये इंजन पावर और टॉर्क के मामले में जबरदस्त हैं और इनकी माइलेज भी अच्छी है। माना जा रहा है कि अल्ट्रोज फेसलिफ्ट में भी यही इंजन विकल्प दिख सकते हैं और ट्रांसमिशन भी पहले वाले ही हो सकते हैं। हालांकि, इस बारे में आने वाले समय में ही जानकारी मिल सकती है। यहां एक बात निश्चित तौर पर बताई जा सकती है कि टाटा मोटर्स अपनी नई अल्ट्रोज फेसलिफ्ट में भी सेफ्टी का खास खयाल रखेगी। 2025 टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 7 लाख रुपये से ज्यादा हो सकती है।
Next Story