एक लाख रुपये हर महीने कमाने वालों को कौन सी 10 एसयूवी खरीदनी चाहिए, भारत में तो जनता को ये गाड़ियां पसंद हैं

Hero Image
Best SUV for One Lakh Rupees Monthly Income People: इस महीने नई एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं और बजट 10-20 लाख रुपये का रखे हुए हैं तो आपके लिए काफी सारे विकल्प हैं। हम अक्सर अलग-अलग इनकम ग्रुप वालों के लिए अच्छी एसयूवी के टॉप 10 विकल्पों की जानकारी लेकर आते हैं और इसी कड़ी में आज हम हर महीने एक लाख रुपये या सालाना 12 लाख रुपये तक की आय वालों के लिए 10 ऐसी एसयूवी की जानकारी लेकर आए हैं, जिन्हें वे खरीद सकते हैं और आराम से मेंटेन भी कर सकते हैं।

हर महीने 10 लाख रुपये कमाने वालों के लिए जहां एक तरफ सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी हुंडई क्रेटा अच्छे विकल्प के रूप में है, वहीं दूसरी तरफ पावरफुल देसी एसयूवी महिंद्रा स्कॉर्पियो भी है। आपके पास मारुति सुजुकी की मिडसाइज एसयूवी ग्रैंड विटारा खरीदने का विकल्प तो है ही, वहीं कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा भी खरीदा जा सकता है, क्योंकि इसके सीएनजी विकल्प भी हैं।

हर साल 12 लाख रुपये पैकेज वाले महिंद्रा थार भी खरीद सकते हैं। साथ ही हालिया लॉन्च इलेक्ट्रिक एसयूवी एमजी विंडसर प्रो ईवी भी घर ले सकते हैं, क्योंकि यह अब बेहतर रेंज और फीचर्स के साथ आ गई है। बाद बाकी आफके लिए किआ सिरॉस, टाटा टर्व और हैरियर जैसी अलग-अलग सेगमेंट की एसयूवी के साथ ही टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर जैसी एसयूवी भी अच्छे विकल्प के रूप में हैं। आप अगर एकमुश्त पैसे देकर खरीद सकें तो और अच्छा, नहीं तो फाइनैंसिंग का विकल्प भी आपके पास है। आइए, अब आपको इन सभी एसयूवी की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस भी बता देते हैं।
महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन

महिंद्रा एंड महिंद्रा की सबसे पॉपुलर एसयूवी स्कॉर्पियो-एन की इन दिनों एक्स शोरूम प्राइस 13.99 लाख रुपये से शुरू होकर 24.89 लाख रुपये तक जाती है।


हुंडई क्रेटा

देश में बीते दो महीने से सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी हुंडई क्रेटा की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 11.11 लाख रुपये से शुरू होकर 20.50 लाख रुपये तक जाती है।


मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा

मारुति सुजुकी की बेहद पॉपुलर मिडसाइज एसयूवी ग्रैंड विटारा की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 11.42 लाख रुपये से शुरू होकर 20.68 लाख रुपये तक जाती है।


किआ सिरॉस

किआ इंडिया की फीचर लोडेड कॉम्पैक्ट एसयूवी सिरॉस की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 9.50 लाख रुपये से शुरू होकर 17.80 लाख रुपये तक जाती है।


महिंद्रा थार रॉक्स

महिंद्रा थार रॉक्स एसयूवी लवर्स की फेवरेट मानी जाती है। कीमत की बात करें तो इसकी मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 12.99 लाख रुपये से शुरू होकर 23.09 लाख रुपये तक जाती है।


मारुति सुजुकी ब्रेजा

कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने वालों की मौजूदा समय में फेवरेट बनी मारुति सुजुकी ब्रेजा की एक्स शोरूम प्राइस 8.69 लाख रुपये से शुरू होकर 14.14 लाख रुपये तक जाती है।


एमजी विंडसर ईवी प्रो

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की हालिया लॉन्च इलेक्ट्रिक सीयूवी विंडसर ईवी प्रो की एक्स शोरूम प्राइस 18.10 लाख रुपये है।


टाटा कर्व

एसयूवी कूपे का भारत में चलन जोर पकड़ रहा है और इस सेगमेंट में ग्राहकों के लिए टाटा कर्व के रूप में बेहतरीन विकल्प मिलता है। टाटा कर्व की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 10 लाख रुपये से शुरू होकर 19.52 लाख रुपये तक जाती है।


टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 11.34 लाख रुपये से लेकर 19.99 लाख रुपये तक है। हाइराइडर के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट्स की अच्छी डिमांड है।


टाटा हैरियर

टाटा मोटर्स की पावरफुल मिडसाइज एसयूवी हैरियर की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 15 लाख रुपये से शुरू होकर 26.50 लाख रुपये तक जाती है।