Daewoo ने Mangali इंडस्ट्रीज के साथ मिलकर भारतीय बाजार में पेश किए कार-बाइक और एग्रिकल्चर वीइकल्स के लिए देबू लुब्रिकेंट्स

Hero Image
Daewoo Lubricants In Indian Market: ऑटोमोबाइल्स के लिए लुब्रिकेंट्स बनाने वाली पॉपुलर साउथ कोरियाई कंपनी देवू ने भारतीय बाजार में कदम रख दिया है। देवू ने मंगाली इंडस्ट्रीज लिमिटेड (MIL) के साथ पार्टनरशिप में भारत में अपने लुब्रिकेंट्स लॉन्च किए है। दोनों कंपनियों के बीच एक समझौता हुआ है, जिसके तहत एमआईएल भारत में देवू के तेल बनाएगा और बेचेगा।
दरअसल, देवू इंडियन ऑटोमोबाइल इंडस्ट्रीज को बेहतर बनाने और ग्राहकों को अच्छी क्वॉलिटी के लुब्रिकेंट्स देने के मकसद से कार कर रही है। इंडियन लुब्रिकेंट मार्केट में नई एंट्रीआपको बता दें कि देवू ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स सेगमेंट में अपनी बेहतरीन इंजीनियरिंग के लिए जानी जाती है और अब वह भारत में भी गाड़ियों के तेल भी बनाएगी। देवू लुब्रिकेंट्स ने भारत में कई तरह के तेल पेश किए हैं, जो बाइक, स्कूटर, कार, कॉमर्शियल वाहन और खेती में इस्तेमाल होने वाले वाहनों के लिए काम आएंगे। कंपनी का कहना है कि देवू लुब्रिकेंट्स के आने से भारतीय तेल बाजार में एक नया स्तर आएगा और भारतीय ग्राहकों को यहां के मौसम के हिसाब से बने अच्छे तेल मिलेंगे।
बेहतर परफॉर्मेंस पर जोरदेवू लुब्रिकेंट्स भारत की अलग-अलग ड्राइविंग के हिसाब से बनाए गए हैं। एमआईएल के साथ इस समझौते का लक्ष्य है कि नई तकनीक का इस्तेमाल करके इंजन को लंबे समय तक चलाया जा सके, तेल की खपत को कम किया जा सके और पर्यावरण को बचाने में मदद की जा सके। इन उत्पादों को इंजन की परफॉर्मेंस, टिकाऊपन और दक्षता को बेहतर बनाने के लिए बनाया गया है। देवू लुब्रिकेंट्स कई तरह के तेल और कार केयर प्रोडक्ट भी बेचता है। आने वाले समय में काफी सारे कार केयर प्रोडक्ट्स भी लॉन्च होंगे। ‘लोगों का भरोसा जीतेंगे’देवू कंपनी में स्ट्रैटजी एंड ग्रोथ के डायरेक्टर विनीत सिंह ने देवू लुब्रिकेंट्स लॉन्च के मौके पर कहा कि Daewoo हमेशा से ही इनोवेशन, भरोसे और परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है।
देवू और मंगाली इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बीच यह साझेदारी भारत के सबसे तेजी से बढ़ने वाले बाजार में हाई-परफॉर्मेंस लुब्रिकेंट्स का भविष्य तय करेगी। इस लॉन्च के साथ हम भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग को बेहतर बनाने के लिए एक लंबी यात्रा शुरू कर रहे हैं। देवू ग्राहकों को ऐसे उत्पाद देना चाहते हैं, जिन पर लोग भरोसा कर सकें। बेहतर ऑटोमोबाइल सॉल्यूशन देने की कोशिशयहां बता दें कि देवू की शुरुआत वर्ष 1967 में हुई थी। यह कंपनी ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, भारी मशीनरी, जहाज बनाने और दूसरी चीजें बनाने जैसे कई उद्योगों में काम कर चुकी है।
अब देवू भारतीय ग्राहकों और उद्योगों की जरूरतों के हिसाब से अच्छे ऑटोमोबाइल सॉल्यूशन देने की कोशिश में है। वहीं, मंगाली इंडस्ट्रीज लिमिटेड की शुरुआत वर्ष 1982 में हुई थी। यह कंपनी पेट्रोकेमिकल इंडस्ट्रीज की जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाई गई थी। एमआईएल अच्छी क्वॉलिटी के पेट्रोलियम और केमिकल प्रोडक्ट बनाने के लिए जानी जाती है।