CUET Result 2025: देश की 25 टॉप यूनिवर्सिटीज, जहां सीयूईटी से मिलेगा दाखिला, देख लें लिस्ट
Top 25 Universities in CUET: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (Common University Entrance Test-UG) अब भारत में अंडरग्रेजुएट कोर्स में दाखिला लेने का प्रमुख जरिया बन चुका है। हर साल लाखों कैंडिडेट्स सीयूईटी की परीक्षा में हिस्सा लेते हैं। सीयूईटी में अच्छी स्कोर के दम पर स्टूडेंट्स देश की टॉप यूनिवर्सिटीज में मनचाही सीट हासिल कर सकते हैं।
पहले देश की ज्यादातर यूनिवर्सिटीज़ अपने एंट्रेंस टेस्ट या मेरिट बेस्ड लिस्ट के जरिए छात्रों को दाखिला देती थीं, लेकिन अब CUET स्कोर जरूरी है। एकेडमिक सेशन 2025-26 के लिए NTA की लिस्ट में लगभग 205–270 विश्वविद्यालयों के नाम शामिल हैं। यहां उन टॉप 25 विश्वविद्यालयों की लिस्ट दी जा रही है, जो CUET स्कोर के आधार पर दाखिला देते हैं।
क्यों है CUET स्कोर जरूरी?
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडर ग्रेजुएट परीक्षा का मुख्य उद्देश्य देश भर से सभी छात्रों को समान मौका देना है, ताकि सभी स्टूडेंट्स एक ही एंट्रेंस टेस्ट के जरिए देशभर की यूनिवर्सिटीज में पढ़ाई करने का सपना पूरा कर सकें।
इस प्रवेश परीक्षा से न केवल ट्रांसपेरेंसी बढ़ी है, बल्कि छात्रों को कई बेहतर ऑप्शन भी मिले हैं। CUET परीक्षा के जरिए विभिन्न संस्थानों में आवेदन की सुविधा होने से छात्रों के समय और खर्च दोनों की बचत होती है।
इन टॉप 25 यूनिवर्सिटीज में दाखिला लेकर छात्र न सिर्फ बेहतरीन शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। अगर आपने CUET का एग्जाम दिया है, तो इन यूनिवर्सिटीज को जरूर अपनी लिस्ट में रखें और समय रहते काउंसलिंग व आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
पहले देश की ज्यादातर यूनिवर्सिटीज़ अपने एंट्रेंस टेस्ट या मेरिट बेस्ड लिस्ट के जरिए छात्रों को दाखिला देती थीं, लेकिन अब CUET स्कोर जरूरी है। एकेडमिक सेशन 2025-26 के लिए NTA की लिस्ट में लगभग 205–270 विश्वविद्यालयों के नाम शामिल हैं। यहां उन टॉप 25 विश्वविद्यालयों की लिस्ट दी जा रही है, जो CUET स्कोर के आधार पर दाखिला देते हैं।
क्यों है CUET स्कोर जरूरी?
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडर ग्रेजुएट परीक्षा का मुख्य उद्देश्य देश भर से सभी छात्रों को समान मौका देना है, ताकि सभी स्टूडेंट्स एक ही एंट्रेंस टेस्ट के जरिए देशभर की यूनिवर्सिटीज में पढ़ाई करने का सपना पूरा कर सकें।इस प्रवेश परीक्षा से न केवल ट्रांसपेरेंसी बढ़ी है, बल्कि छात्रों को कई बेहतर ऑप्शन भी मिले हैं। CUET परीक्षा के जरिए विभिन्न संस्थानों में आवेदन की सुविधा होने से छात्रों के समय और खर्च दोनों की बचत होती है।
CUET UG स्कोर से एडमिशन देने वाली टॉप 25 यूनिवर्सिटीज
क्रम संख्या विश्वविद्यालय का नाम (हिंदी व अंग्रेज़ी में)1 | दिल्ली विश्वविद्यालय (University of Delhi) |
2 | बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) |
3 | जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) |
4 | जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) |
5 | अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) |
6 | मौलाना आज़ाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय (Maulana Azad National Urdu University) |
7 | गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर (Guru Ghasidas University, Bilaspur) |
8 | डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर (Dr. Harisingh Gour University, Sagar) |
9 | बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ (Babasaheb Bhimrao Ambedkar University, Lucknow) |
10 | सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब (Central University of Punjab) |
11 | सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा (Central University of Haryana) |
12 | सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान (Central University of Rajasthan) |
13 | सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ गुजरात (Central University of Gujarat) |
14 | सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड (Central University of Jharkhand) |
15 | सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हिमाचल प्रदेश (Central University of Himachal Pradesh) |
16 | सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ केरल (Central University of Kerala) |
17 | सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ ओडिशा (Central University of Odisha) |
18 | सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार (Central University of South Bihar) |
19 | सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ तमिलनाडु (Central University of Tamil Nadu) |
20 | सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कश्मीर (Central University of Kashmir) |
21 | सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू (Central University of Jammu) |
22 | तेज़पुर विश्वविद्यालय (Tezpur University) |
23 | नालंदा विश्वविद्यालय (Nalanda University) |
24 | महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिहार (Mahatma Gandhi Central University, Bihar) |
25 | भीमराव अंबेडकर स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु (Dr. B.R. Ambedkar School of Economics University, Bengaluru) |
इन टॉप 25 यूनिवर्सिटीज में दाखिला लेकर छात्र न सिर्फ बेहतरीन शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। अगर आपने CUET का एग्जाम दिया है, तो इन यूनिवर्सिटीज को जरूर अपनी लिस्ट में रखें और समय रहते काउंसलिंग व आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
Next Story