डॉक्टर बनने दूर क्यों जाना? 15-20 लाख में होगा MBBS, बस इन 5 पड़ोसी देशों में लें एडमिशन
इस लिस्ट में पहला पड़ोसी देश नेपाल आता है। MBBS करने के लिए नेपाल को बेस्ट इसलिए माना जाता है, क्योंकि यहां की संस्कृति भारत के साथ काफी मेल खाती है। नेपाल आना-जाना भी भारतीयों के लिए काफी आसान है। यहां के मेडिकल कॉलेजों में आप 25 लाख से 40 लाख रुपये के बीच MBBS कर सकते हैं। इसमें ट्यूशन फीस, हॉस्टल का खर्च भी शामिल है। त्रिभुवन यूनिवर्सिटी-इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिसिन, काठमांडू यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज यहां के टॉप संस्थान हैं। (Nepal)
बांग्लादेश
भारत का पड़ोसी देश बांग्लादेश भी भारतीय मेडिकल छात्रों के लिए बढ़िया विकल्प है। यहां के कई सारे मेडिकल कॉलेजों में भारत के प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की तुलना में कम फीस में MBBS करवाई जाती है। बांग्लादेश में MBBS करने का खर्च 20 लाख से 35 लाख रुपये के बीच है। इसमें आपके रहने-खाने का खर्च और ट्यूशन फीस दोनों शामिल है। ढाका मेडिकल कॉलेज, सर सलीम उल्लाह मेडिकल कॉलेज, शाहिद सुहरावर्दी मेडिकल कॉलेज MBBS करने के लिए बेस्ट संस्थान हैं। (Pexels)
चीन

चीन पिछले कुछ सालों से विदेशी छात्रों के लिए टॉप डेस्टिनेशन बनकर उभरा है। इसमें MBBS करने वाले स्टूडेंट्स भी शामिल हैं। चीन के मेडिकल कॉलेज अपने इंफ्रास्ट्रक्चर और रिसर्च के अवसरों के लिए जाने जाते हैं। चीन में MBBS करने का खर्च 20 लाख से 45 लाख रुपये के बीच है। ये इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप किस यूनिवर्सिटी में पढ़ते हैं। पेकिंग यूनिवर्सिटी हेल्थ साइंस सेंटर, फुडान यूनिवर्सिटी, कैपिटल मेडिकल यूनिवर्सिटी MBBS करने के बेस्ट है। (Pexels)
फिलीपींस
फिलीपींस में MBBS के बराबर की एक डिग्री दी जाती है, जिसे 'डॉक्टर ऑफ मेडिसिन' (MD) कहते हैं। ये डिग्री NMC द्वारा मान्यता प्राप्त भी है। फिलीपींस का मेडिकल एजुकेशन काफी अच्छा है। यहां पर MD प्रोग्राम की फीस 15 लाख से 30 लाख रुपये के बीच है। फिलीपींस में रहने का खर्च भी कम है। यूनिवर्सिटी ऑफ द फिलीपींस मनीला, यूनिवर्सिटी ऑफ सैंटो टोमस, फार ईस्टर्न यूनिवर्सिटी - निकानोर रेयेस मेडिकल फाउंडेशन देश के टॉप संस्थानों में शामिल हैं। (Pexels)
अन्य पड़ोसी देश
श्रीलंका, ईरान, उज्बेकिस्तान और किर्गिस्तान जैसे देश भी MBBS करवाते हैं। यहां पर भी भारतीय छात्रों को कम दामों में मेडिकल डिग्री हासिल करने का मौका मिलता है। हालांकि, कोई भी फैसला लेने से पहले यूनिवर्सिटी और NMC द्वारा उनकी मान्यता के बारे में रिसर्च करना जरूरी है। इन देशों में पढ़ने का खर्च भी कम है। आमतौर पर 15 लाख से 40 लाख के बीच MBBS हो जाता है। (Pexels)