NEET Exam 2025: परीक्षा के 2 दिन पहले NTA का बड़ा एक्शन! छात्रों को गुमराह कर रहे 106 टेलीग्राम, 16 इंस्टाग्राम चैनल

Hero Image
देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET (UG)- 2025 का पेपर लीक करने की अफवाह फैलाने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इस बार एक विशेष ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया था, जिस पर अभी तक 1500 से ज्यादा पेपर लीक के संदिग्ध दावे रिपोर्ट किए गए हैं। इन दावों में से ज्यादातर टेलीग्राम चैनलों से हैं, जो मेडिकल एग्जाम को लेकर गलत सूचनाएं फैलाने में शामिल पाए गए। एनटीए ने गलत सूचना फैलाने और छात्रों को गुमराह करने वाले 106 टेलीग्राम और 16 इंस्टाग्राम चैनलों की पहचान की है।इन मामलों में कानूनी कार्रवाई और जांच को लेकर औपचारिक रूप से गृह मंत्रालय के तहत आने वाले भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र को भेज दिया गया है। साथ ही एनटीए ने टेलीग्राम और इंस्टाग्राम से इन 122 चैनलों को तुरंत हटाने को कहा है। क्वेश्चन पेपर सेंटर तक पहुंचाने के लिए भी स्थानीय प्रशासन और पुलिस की मदद ली जाएगी। सबसे ज्यादा फर्जी दावे टेलीग्राम पर:
NEET (UG) की परीक्षा 4 मई को होनी है। 2024 में पेपर लीक और कई सेंटरों पर गड़बड़ी की शिकायतों के बाद हंगामा हुआ था। इस बार टेलीग्राम चैनलों पर सबसे ज्यादा संदिग्ध दावे किए जा रहे हैं। शिक्षा मंत्रालय ने हाई लेवल कमिटी बनाकर परीक्षा सुधारों को लागू किया। एनटीए ने कैंडिडेट्स को सलाह दी है कि वे ऐसे लोगों से सावधान रहें, जो अपने फायदे के लिए झूठे दावों करके कैंडिडेट्स को गुमराह करने की कोशिश करते हैं।सोशल मीडिया अकाउंट्स पर नजर रखी जा रहा है। जिन अकाउंट्स पर पेपर तक पहुंच के दावे किए जा रहे हैं, उनके खिलाफ अब सख्त कार्रवाई होना तय है। एनटीए ने टेलीग्राम और इंस्टाग्राम से कहा है कि इन ग्रुप्स के एडमिनिस्ट्रेटर की डिटेल भी साझा की जाए ताकि जरूरी कार्रवाई शुरू हो सके। विशेष पोर्टल पर तीन कैटिगरी में कर सकते हैं रिपोर्टिंग:
  • अनधिकृत वेबसाइट या सोशल मीडिया अकाउंट जो NEET (UG) 2025 पेपर तक पहुंच का दावा करते हैं।
  • परीक्षा सामग्री तक पहुंच का दावा करने वाले व्यक्ति।
  • खुद को एनटीए या सरकारी अधिकारी बताने वाला संदिग्ध।
  • वेबसाइट https://nta.ac.in पर रिपोर्ट कर सकते हैं, संदिग्ध दावों की रिपोर्टिंग 4 मई, 2025 को शाम 5 बजे तक खुली है।
NTA ने जारी किया NEET एडमिट कार्ड:NTA ने मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट- NEET (UG) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। 4 मई को दोपहर 2 से 5 बजे तक एग्जाम होना है और एनटीए ने 2276069 कैंडिडेट्स के एडमिट कार्ड जारी किए हैं। एनटीए की वेबसाइट neet.nta.nic.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकते हैं। इस बार एनटीए ने मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट के लिए 5468 सेंटर बनाए हैं। एनटीए के एक सीनियर अधिकारी का कहना है कि राज्यों की यूनिवर्सिटी, कॉलेजों, स्कूलों में सेंटरों को प्राथमिकता दी गई है। इस बार यह एग्जाम देश में 552 और विदेशों में 14 शहरों में हो रहा है।