Maharashtra SSC Result 2025 Seat Number: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट सीट नंबर से कैसे देखें? mahresult चेक में XXX भी जरूरी

Hero Image
Maha SSC Result 2025 Seat Number and Roll Number: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकंडरी एंड हायर सेकंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) द्वारा कक्षा 10 परीक्षा परिणाम 2025 आज 13 मई को दोपहर 1 बजे घोषित हो रहा है। महाराष्ट्र एसएससी बोर्ड रिजल्ट 2025 link ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्टिव कर रहा है। आप महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं रोल नंबर नहीं, बल्कि एसएससी रिजल्ट सीट नंबर की मदद से देख पाएंगे। इसके अलावा मां का नाम या XXX भरना अनिवार्य होगा। समझ लें सही तरीका स्टेप बाय स्टेप। महाराष्ट्र SSC बोर्ड रिजल्ट वेबसाइट कौन सी है?सबसे पहले देख लेते हैं उन साइटों की लिस्ट जो महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट्स हैं। जिनपर एसएससी का रिजल्ट सबसे पहले जारी किया जा रहा है-
  • results.digilocker.gov.in
  • sscresult.mahahsscboard.in
  • ssresult.mkcl.org
  • mahahsscboard.in
  • result.mh-ssc.ac.in
  • SSC Result 2025: महाराष्ट्र बोर्ड 10th रिजल्ट कैसे चेक करें?महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड का एसएससी रिजल्ट 2025 चेक करने की स्टेप बाय स्टेप और सबसे आसान प्रक्रिया इस प्रकार है-
    • सीधे महाराष्ट्र बोर्ड रिजल्ट वेबसाइट sscresult.mahahsscboard.in पर जाएं।
    • साइट खुलते ही आपको वहां दो चीजें दिख सकती हैं- या तो Maha SSC Result 2025 Link मिलेगा। तो उसे क्लिक करें। नहीं तो सीधे रिजल्ट चेक के लिए लॉगिन बॉक्स दिखेगा।
  • बॉक्स में दो कॉलम होंगे- एक में आपको अपना महाराष्ट्र एसएससी सीट नंबर 2025 भरना है।
  • दूसरे बॉक्स में स्टूडेंट की मांग का पहला नाम (मदर्स फर्स्ट नेम) भरना है, जो आपने परीक्षा फॉर्म में भरा होगा। अगर वहां ये डिटेल नहीं भरी है, तो उसकी जगह XXX टाइप करना होगा। ये अनिवार्य है।
  • अब व्यू रिजल्ट का बटन क्लिक कर दें। आपका एसएससी परिणाम 2025 दिख जाएगा।
  • उसे सेव या डाउनलोड कर लें। अगर प्रिंटर डिवाइस से अटैच्ड है, तो सीधा प्रिंट निकाल लें।
  • डायरेक्ट लिंक से क्लास 10 एसएससी रिजल्ट 2025 चेक करें- Maharashtra Board SSC Result 2025 Direct Link Maharashtra SSC Result DigiLocker से डाउनलोड कैसे करें?महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10 का परिणाम डिजिलॉकर पर भी आएगा। यहां से आप अपनी महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी मार्कशीट 2025 डाउनलोड भी कर सकते हैं। आप डिजिलॉकर वेबसाइट results.digilocker.gov.in ssc board से 10वीं का प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको पहले अपना डिजिलॉकर अकाउंट क्रिएट करना होगा। अगर नहीं है, तो अभी डिजिलॉकर की साइट पर जाकर ये प्रॉसेस पूरा कर लें।