BOB New Vacancy 2025: बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली 2500 नई जॉब, कोई भी ग्रेजुएट पा सकता है ये नौकरी

Hero Image
Bank of Baroda LBO Recruitment 2025 Notification : बैंक की सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा नई जॉब लेकर आया है। जी हां... हाल ही में BOB ने लोकल बैंक ऑफिसर (LBO) की भर्ती निकाली है। इस भर्ती का विज्ञापन जारी हो गया है। 4 जुलाई से बैंक जॉब के ऑनलाइन फॉर्म भरने भी शुरू हो गए हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा एलबीओ भर्ती के लिए आईबीपीएस द्वारा आवेदन लिए जा रहे हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर आवेदन करना होगा।


BOB LBO Vacancy 2025 Form: पद की डिटेल्स

बैंक ऑफ बड़ौदा में यह भर्ती रेगुलर बेस पर की जा रही हैं। अगर आप बैंक में गवर्नमेंट जॉब लेने चाहते हैं, तो यह आपके लिए बढ़िया चांस हैं। बैंक किस राज्य में कितने लोकल बैंक ऑफिसर की नियुक्ति करेगा? यह डिटेल्स आप नीचे टेबल से देख सकते हैं।
राज्य कुल पद (Post)
गोवा15
गुजरात1160
जम्मू-कश्मीर10
कर्नाटक450
केरल50
महाराष्ट्र485
ओडिशा60
पंजाब50
सिक्किम3
तमिलनाडु60
पश्चिम बंगाल50
अरुणाचल प्रदेश6
असम64
मणिपुर12
मेघालय7
मिजोरम4
नागालैंड8
त्रिपुरा6
कुल2500


BOB Local Bank Officer Eligibility: योग्यता

बैंक ऑफ बड़ौदा लोकल बैंक ऑफिसर भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन होना चाहिए। इंटिग्रेटेड डुअल डिग्री (IDD) को भी मान्यता दी जाएगी । जिन अभ्यर्थियों के पास चार्टर्ड अकाउंटेंट, कॉस्ट अकाउंटेंट, इंजीनियरिंग या मेडिकल से संबंधित प्रोफेशनल डिग्री है, वे भी आवेदन के योग्य हैं।



इसके अलावा अभ्यर्थियों के पास न्यूनतम 1 वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। शेड्यूल कर्मशियल बैंक, रीजनल रूरल बैंक, को-ऑपरेटिव बैंक, पेमेंट बैंकों में अनुभव भी मान्य होगा। अभ्यर्थी जहां से आवेदन कर रहे हैं, वहां की स्थानीय भाषा की नॉलेज होनी भी जरूरी है। योग्यता और अनुभव से जुड़ी से जानकारी अभ्यर्थी इस लेटेस्ट भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से भी चेक कर सकते हैं। डाउनलोड करें- Bank Of Baroda LBO Recruitment 2025 Official Notification PDF

New Bank Govt Jobs 2025: एज लिमिट

  • आयुसीमा- न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 30 वर्ष। ऊपरी उम्र में आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी।
  • सैलरी- लोकल बैंक ऑफिसर को JMG/S-1 स्केल 48480-85920 के मुताबिक सैलरी मिलेगी। इसके अलावा वेतन में अन्य तरह के भत्ते भी जुड़ेंगे और सुविधाएं भी मिलेंगी।
  • चयन प्रक्रिया- लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन, इंटरव्यू आदि चरणों के जरिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
  • आवेदन शुल्क- ऑनलाइन फॉर्म भरने के दौरान सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को 850 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं SC, ST, PWD, ESM अभयर्थियों के लिए यह शुल्क 175 रुपये है।


सेलेक्शन के बाद अभ्यर्थियों की जॉब पोस्टिंग की लोकेशन उनके आवेदन राज्य में ही होगी। लिखित परीक्षा में इंग्लिश लैग्वेज, बैंकिंग नॉलेज, जनरल/ अवेयरनेस, रीजनिंग एबिलिटी और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूट से 120 सवाल आएंगे। जिनकी अवधि 120 मिनटों की होगी। परीक्षा में सफल होने के लिए सामान्य/ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को 40 प्रतिशत और अन्य अभ्यर्थियों को 35 प्रतिशत अंक लाने होंगे। तभी आप अगले चरण के लिए क्वालिफाई करेंगे।