निक्की तंबोली हाल ही में 'बिहाइंड द सक्सेस' में नज़र आईं, जहां उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपने सफ़र पर चर्चा की और अपनी निजी ज़िंदगी से जुड़ी जानकारियां शेयर कीं। उन्होंने याद किया कि बिग बॉस 14 में आने के बाद उन्हें कोविड-19 का पता चला था और उन्होंने अपने परिवार से दूसरे घर में रहने के लिए कहा था, क्योंकि वे दूसरी बीमारियों से ठीक हो चुके थे। निक्की ने बताया कि उनके भाई को गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ा जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। उन्होंने ख़तरों के खिलाड़ी 11 की शूटिंग के दौरान अपनी मौत को भी करीब से देखा था।पिंकविला से खास बातचीत में निक्की तंबोली ने बिग बॉस 14 के घर में बिताए सबसे मुश्किल दौर को याद किया। उनके भाई की हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी और घुटने की सर्जरी हुई थी। उन्होंने कहा कि इन कठिनाइयों के बावजूद, वह अपनी समस्याओं से ऊपर उठ गई हैं और इंडस्ट्री में एक सफल करियर बनाया है। निक्की ने बताया कि अपने परिवार के प्यार और एकता की वजह से उन्होंने समस्याओं पर काबू पा लिया। भाई के निधन के बाद सेट पर गईंइसके अलावा, निक्की ने अपने भाई के निधन के दो दिन बाद खतरों के खिलाड़ी 11 का हिस्सा बनना याद किया। उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने नहीं जाने का फैसला किया होता, तो वह वहीं रुक जातीं और खूब रोतीं, जिसकी वजह से उनके माता-पिता भी ज्यादा रोते। अगर भाई जिंदा होता तो...निक्की का मानना है कि अगर उनका भाई अभी भी ज़िंदा होता, तो वह उसे शो में आने के लिए उनसे कहता। उन्होंने कहा कि शो में न जाने की वजह से वह डिप्रेशन में जा सकती थीं। वो स्टंट-बेस्ड शो की शूटिंग के दौरान अक्सर रोती थीं। मुझे मौत दिखाई देती थीनिक्की ने उन आरोपों पर बात की जब उन पर खतरों के खिलाड़ी 11 में स्टंट नहीं करने का आरोप लगाया गया था। इसके अलावा निक्की ने खुलासा किया, 'मुझे खौफनाक जीवों से बहुत डर लगता है और मैं उनके आसपास नफरत और डर महसूस करती हूं, जो सामान्य है। लेकिन जब मुझे पानी के नीचे स्टंट दिए गए, तो मुझे मेरी मौत दिखायी दे रही थी। मुझे लगा मैं मर रही हूं और मेरे मॉम-डैड को कौन बचाएगा।'