Box Office: अजय देवगन की 'रेड 2' ने सोमवार को मचाया धमाल, ताकती रह गई 'सिंघम अगेन' और 'शैतान' जैसी हिट फिल्में

Hero Image
अजय देवगन और वाणी कपूर की हालिया फ्रेंचाइजी रिलीज फिल्म 'रेड 2' ने 12वें दिन भी सोमवार को शानदार कमाई कर डाली है। अमूमन इतने दिनों बाद इस साल रिलीज हुई कई फिल्में लगभग अपने अंत के करीब पहुंच जाती है, लेकिन 'रेड 2' ने अभी भी मजबूती से कमान थाम रखी है। 12वें दिन भी इस फिल्म पर जमकर नोट बरसे। आइए जानें कितना हुआ है कलेक्शन। इसी महीने 1 मई 2025 को रिलीज हुई फिल्म 'रेड 2' इस साल की शानदार परफॉर्म करने वाली फिल्मों में शामिल हो चुकी है। करीब 120 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म की कमाई अब देसी बॉक्स ऑफिस पर इस आंकड़े को पार कर चुकी है। वहीं विदेशों में भी 'रेड 2' की कमाई अच्छी हो रही है।
'रेड 2' ने दूसरे सोमवार को भी पकड़ रखी मजबूतSacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 'रेड 2' ने दूसरे सोमवार को अपनी पकड़ मजबूत रखी और इसने करीब 5 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। कुल मिलाकर इस फिल्म ने देसी बॉक्स ऑफिस पर अब तक 125.75 करोड़ के आंकड़े को टच कर लिया है। 'सिंघम अगेन' और 'शैतान' भी रह गई पीछे'रेड 2' के 12वें दिन की कमाई की तुलना अगर हम अजय देवगन की हिट फिल्म 'सिंघम अगेन' से करें तो ये नई फिल्म इस मामले में भी आगे जा चुकी है। 'सिंघम अगेन' ने 12वें दिन महज 3.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि 'रेड 2' ने 5 करोड़ की कमाई की। वहीं अजय देवगन की हिट मूवी 'शैतान' ने भी 12वें दिन केवल 3 करोड़ की कमाई की थी।
'रेड 2' की वर्ल्डवाइड कमाई कितनीवहीं वर्ल्डवाइड आंकड़ों की बात की जाए तो 'रेड 2' ने जहां 11 दिनों में 162.75 करोड़ की कमाई दुनिया भर में कर डाली, वहीं सोमवार तक ये कलेक्शन करीब 169 करोड़ के करीब जा चुकी है। वहीं विदेशों में इसकी कमाई करीब 20 करोड़ के पास पहुंच चुकी है। 11 दिनों में इंडिया में फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन करीब 143.75 करोड़ हो चुका है। रितेश देशमुख, सौरभ शुक्ला,अमित सियाल जैसे कलाकारराज कुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अजय देवगन और वाणी कपूर के अलावा रितेश देशमुख, सौरभ शुक्ला,अमित सियाल,यशपाल शर्मा,सुप्रिया पाठ और बृजेंद्र काला जैसे कई शानदार कलाकार हैं। ये फ्रेंचाइजी फिल्म 7 साल पहले 2018 में आई सुपरहिट फिल्म 'रेड' का दूसरा पार्ट है जिसकी कहानी लोगों को पसंद आ रही है।