एक से बढ़कर एक धाकड़ फिल्में 100 करोड़ क्लब से चूकी, आनेवाली इन 3 फिल्मों से हैं बड़ी उम्मीदें

Hero Image
बीते साल 2024 के बाद मौजूदा साल 2025 की शुरुआत भी फिल्म इंडस्ट्री के बहुत अच्छी नहीं रही। इस साल फरवरी में रिलीज हुई विक्की कौशल की सुपरहिट फिल्म 'छावा' को छोड़ दें, तो अभी तक महज दो ही फिल्मों ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री की है। इनमें अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स' और सलमान खान की 'सिकंदर' शामिल हैं। इनमें भी 'सिंकदर' बमुश्किल ही 100 करोड़ क्लब में पहुंची है। हालांकि अब जब साल के पहले चार महीने बीत चुके हैं, तब भी 100 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली फिल्मों की संख्या महज तीन ही पहुंच पाई है।हालांकि फिल्मी दुनिया के जानकारों को अप्रैल में रिलीज होने वाली फिल्मों से काफी उम्मीदे थीं। दरअसल, अप्रैल में दो बड़ी फिल्में सनी देओल की जाट और अक्षय कुमार की 'केसरी 2' रिलीज हुई थीं। साल 2023 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर 'गदर 2' के बाद रिलीज हुई सनी देओल की फिल्म 'जाट' से लोगों को काफी उम्मीदें थीं। इस फिल्म को दर्शकों को प्यार मिला, लेकिन समीक्षकों ने इसे मिक्स रिव्यू दिए। ऐसे में, सनी देओल की यह बहुप्रतीक्षित फिल्म 100 करोड़ क्लब में पहुंचने में नाकाम रही।
'केसरी 2' भी नहीं पहुंच पाई हैबीते महीने रिलीज हुई दूसरी बड़ी फिल्म अक्षय कुमार की 'केसरी 2' थी। अक्षय कुमार की इस कोर्ट रूम बेस्ड फिल्म को पहले शंकरा टाइटिल के साथ होली पर रिलीज किया जाना था। लेकिन फिर फिल्म के निर्माताओं ने इसे 'केसरी 2' का नाम देकर इसकी रिलीज को एक महीने के लिए टाल दिया। बावजूद इसके फिल्म को कोई खास सफलता नहीं मिली।' बता दें कि अक्षय कुमार पिछले काफी लंबे अरसे से एक अदद हिट का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन 'केसरी 2' उनकी उन तमाम फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है, जो कि 100 करोड़ क्लब में नहीं पहुंच पाई। जबकि उनकी ही फिल्म केसरी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
तो ही उस साल को कामयाब कहा जा सकता हैइससे पहले विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' ने 600 करोड़ क्लब में एंट्री करके कमाई के पिछले कई रेकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म दुनिया के जानकार इस सफलता को जोरदार बताते हैं। लेकिन साथ ही उनका यह भी कहना है कि महज एक फिल्म की बड़ी सफलता से फिल्म इंडस्ट्री का भला नहीं होने वाला है। हमें बड़ी सफलता के साथ छोटी छोटी सफलताएं भी हासिल करनी होंगी। हर महीने अगर एक फिल्म 100 करोड़ क्लब में एंट्री करे और साल में तीन-चार फिल्में ब्लॉकबस्टर हों, तो ही उस साल को कामयाब कहा जा सकता है। उस लिहाज से अगर देखा जाए, तो मौजूदा साल को अभी कमजोर ही कहा जाएगा।
हिंदी सिनेमा की 100 करोड़ क्लब की तलाशहालांकि अब समर सीजन में रिलीज होने वाली फिल्मों से फिल्मवालों को काफी उम्मीदे हैं। मसलन अजय देवगन की 'रेड 2' ने अच्छी शुरुआत की है। वहीं आने वाले दिनों में अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' और आमिर खान की 'सितारे जमीन' पर जैसी बड़ी फिल्में रिलीज होंगी। ऐसे में, फिल्मी दुनिया के जानकारों को पूरी उम्मीद है कि हिंदी सिनेमा की 100 करोड़ क्लब की तलाश समर सीजन में पूरी होने वाली है।