ट्रेलर: 'गुजराजी बहू' बनकर छाईं काजल राघवानी, यूट्यूब पर वीडियो ने मचाया धमाल, फैंस बोले- अनोखी है फिल्म की कहानी
काजल राघवानी की अपकमिंग मूवी 'गुजराती बहू' का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसे दर्शकों ने हाथों-हाथ लिया है। इसे खूब पसंद किया जा रहा है। फिल्म में काजल राघवानी ने एक गुजराती बहू का किरदार निभाया है, जिसकी शादी उत्तर प्रदेश में रहने वाले एक परिवार से हो जाती है। जहां वो सबका दिल जीतने की कोशिश करती है, लेकिन उसकी जिंदगी में तूफान मच जाता है।
भोजपुरी फिल्म GUJARATI BAHU का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसमें दिखाया गया है कि यूपी के परिवार का एक बेटा गुजराती लड़की (काजल राघवानी) से शादी कर लेता है और उसे बहू बनाकर अपने घर लाता है तो उसके भाई और भाभी खिलाफ हो जाते हैं। वो लड़की को अपनाने से इनकार कर देते हैं। लेकिन लड़की अपनी नेकदिली से सबका दिल जीत लेती है। जब सब कुछ ठीक हो रहा होता है, तभी कुछ ऐसा होता है कि उसकी जिंदगी बदल जाती है।
यहां देखिए: गुजराती बहू का ट्रेलर
'गुजराती बहू' की कास्ट
इस फिल्म में काजल राघवानी, प्रशांत सिंह, रंभा साहनी, रिंकू भारती, संगीता राय, पुष्पेंद्र राय, रीतु चौहान, पार्थ मिश्रा, प्रेम दुबे, अनिता ओझा, पूर्वी दुबे, ज्योति सिंह, रागिनी यादव, कमलेश सिंह हैं। हर्ष राज और दीक्षा मिश्रा बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आए हैं। डायरेक्टर मंजुल ठाकुर हैं। लेखक अरविन्द तिवारी हैं। फिल्म के निर्माता संदीप सिंह, मंजुल ठाकुर हैं।
ट्रेलर को 6 दिन में मिले जबरदस्त व्यूज
इस फिल्म के ट्रेलर को खूब सराहा जा रहा है। इसे यूट्यूब पर अब तक 1,749,191 व्यूज मिल चुके हैं। लोग इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक ने लिखा, 'क्या गजब यूनिक मूवी आया है अपनी क्वीन का।' दूसरे ने कहा, 'बहुत बढ़िया'। एक और ने कहा, 'सुपर मूवी है।'
भोजपुरी फिल्म GUJARATI BAHU का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसमें दिखाया गया है कि यूपी के परिवार का एक बेटा गुजराती लड़की (काजल राघवानी) से शादी कर लेता है और उसे बहू बनाकर अपने घर लाता है तो उसके भाई और भाभी खिलाफ हो जाते हैं। वो लड़की को अपनाने से इनकार कर देते हैं। लेकिन लड़की अपनी नेकदिली से सबका दिल जीत लेती है। जब सब कुछ ठीक हो रहा होता है, तभी कुछ ऐसा होता है कि उसकी जिंदगी बदल जाती है।
यहां देखिए: गुजराती बहू का ट्रेलर
'गुजराती बहू' की कास्ट
इस फिल्म में काजल राघवानी, प्रशांत सिंह, रंभा साहनी, रिंकू भारती, संगीता राय, पुष्पेंद्र राय, रीतु चौहान, पार्थ मिश्रा, प्रेम दुबे, अनिता ओझा, पूर्वी दुबे, ज्योति सिंह, रागिनी यादव, कमलेश सिंह हैं। हर्ष राज और दीक्षा मिश्रा बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आए हैं। डायरेक्टर मंजुल ठाकुर हैं। लेखक अरविन्द तिवारी हैं। फिल्म के निर्माता संदीप सिंह, मंजुल ठाकुर हैं। ट्रेलर को 6 दिन में मिले जबरदस्त व्यूज
इस फिल्म के ट्रेलर को खूब सराहा जा रहा है। इसे यूट्यूब पर अब तक 1,749,191 व्यूज मिल चुके हैं। लोग इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक ने लिखा, 'क्या गजब यूनिक मूवी आया है अपनी क्वीन का।' दूसरे ने कहा, 'बहुत बढ़िया'। एक और ने कहा, 'सुपर मूवी है।' Next Story