Box Office: काजोल की 'मां' के सामने अक्षय की 'कन्नप्पा' की नैया डूबी, ब्रैड पिट की स्पोर्ट्स ड्रामा 'F1' बम्पर
विष्णु मंचू,अक्षय कुमार,प्रभास,मोहनलाल,काजल अग्रवाल,मोहन बाबू जैसे कई बड़े बॉलीवुड और साउथ सितारों से सजी फिल्म 'कन्नप्पा' की नैया डूबती नजर आने लगी है। मुकेश कुमार सिंह के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने ओपनिंग अच्छी की थी और वीकेंड पर जिस तरह की कमाई हुई, उसे देखकर यही लग रहा था कि ये सिनेमाघरों में दर्शकों को खींचने में सफल रहेगी। हालांकि, पांचवें दिन ही इस फिल्म की कमाई डगमगाती नजर आ रही है। इसके अलावा काजोल की हॉरर-थ्रिलर फिल्म 'मां' और ब्रैड पिट की हॉलीवुड स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्मं 'एफ 1' ने पांचवें दिन भी पकड़ बरकरार रखी है।
काजोल स्टारर फिल्म 'मां' उनकी पहली हॉरर-थ्रिलर जॉनर की फिल्म है, जो एक सोशल मेसेज के साथ है। इस फिल्म में काजोल एक ऐसी मां की भूमिका में है, जो अपनी बेटी की जान बचाने के लिए खुद को दांव पर लगा देती है। इस फिल्म की कहानी एक ऐसे गांव की है, जहां एक राक्षस का खौफ है, जिसके सामने उस गांव में पैदा होनेवाली लड़कियों की कुर्बानी दे दी जाती है।
काजोल की 'मां' ने की कितनी कमाई
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने मंगलवार को 2.85 करोड़ रुपये की कमाई की है। कुल मिलाकर इस फिल्म ने अब तक देसी बॉक्स ऑफिस पर 23.00 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात की जाए तो ये 30 करोड़ रुपये से आगे जा चुकी है।
मुकेश कुमार सिंह निर्देशित फिल्म 'कन्नप्पा' की कहानी
200 करोड़ रुपये के बजट में बनी मुकेश कुमार सिंह निर्देशित फिल्म 'कन्नप्पा' ने जिस तरह से पहले वीकेंड पर अपनी शुरुआत की थी, लग रहा था कि जल्द ही ये फिल्म अपने बजट के करीब पहुंच सकती है। हालांकि, अब ये टारगेट बेहद मुश्किल दिख रहा है। ये कहानी एक नास्तिक आदिवासी के कन्नप्पा नामक शिव भक्त बनने की पौराणिक कहानी है। इस कहानी में थिन्नाडु (विष्णु मंचू) का भगवान से भरोसा बचपन से ही हट जाता है, जिसने बचपन में अपने दोस्त की बलि देखी है। इसके बाद उसके शिवभक्त बनने की ये कहानी काफी हैरान करने वाली है।
'कन्नप्पा' की कमाई पांचवें दिन की कमाई लुढ़की
'कन्नप्पा' की कमाई पांचवें दिन उम्मीद से ज्यादा लुढ़क गई है। तेलुगू, हिन्दी, कन्नड़ और मलयालम जैसी पांचों भाषाओं में रिलीज ये फिल्म मंगलवार को पांचवें दिन केवल 1.75 करोड़ की कमाई की। देसी बॉक्स ऑफिस पर अब तक इसने 27.45 करोड़ की कमाई की जबकि वर्ल्डवाइड कमाई के नाम पर ये केवल 35 करोड़ के पार हो पाई है।
ब्रैड पिट की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'F1'की धांसू कमाई
इनके अलावा हॉलीवुड के सुपरस्टार ब्रैड पिट की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'F1' ने दुनिया भर में तहलका मचा रखा है। इसने पांचवें दिन मंगलवार को भी भारत में इन नई फिल्मों से अच्छी कमाई कर ली है। इस फिल्म मे मंगलवार को 3.75 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो देसी बॉक्स ऑफिस पर अब तक करीब 28.50 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है। वहीं इसकी वर्ल्डवाइड कमाई चार दिनों में 1375 करोड़ के करीब पहुंची और पांचवं दिन ये कलेक्शन 1500 करोड़ से आगे जा चुकी है।
काजोल स्टारर फिल्म 'मां' उनकी पहली हॉरर-थ्रिलर जॉनर की फिल्म है, जो एक सोशल मेसेज के साथ है। इस फिल्म में काजोल एक ऐसी मां की भूमिका में है, जो अपनी बेटी की जान बचाने के लिए खुद को दांव पर लगा देती है। इस फिल्म की कहानी एक ऐसे गांव की है, जहां एक राक्षस का खौफ है, जिसके सामने उस गांव में पैदा होनेवाली लड़कियों की कुर्बानी दे दी जाती है।
काजोल की 'मां' ने की कितनी कमाई
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने मंगलवार को 2.85 करोड़ रुपये की कमाई की है। कुल मिलाकर इस फिल्म ने अब तक देसी बॉक्स ऑफिस पर 23.00 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात की जाए तो ये 30 करोड़ रुपये से आगे जा चुकी है।मुकेश कुमार सिंह निर्देशित फिल्म 'कन्नप्पा' की कहानी
200 करोड़ रुपये के बजट में बनी मुकेश कुमार सिंह निर्देशित फिल्म 'कन्नप्पा' ने जिस तरह से पहले वीकेंड पर अपनी शुरुआत की थी, लग रहा था कि जल्द ही ये फिल्म अपने बजट के करीब पहुंच सकती है। हालांकि, अब ये टारगेट बेहद मुश्किल दिख रहा है। ये कहानी एक नास्तिक आदिवासी के कन्नप्पा नामक शिव भक्त बनने की पौराणिक कहानी है। इस कहानी में थिन्नाडु (विष्णु मंचू) का भगवान से भरोसा बचपन से ही हट जाता है, जिसने बचपन में अपने दोस्त की बलि देखी है। इसके बाद उसके शिवभक्त बनने की ये कहानी काफी हैरान करने वाली है। 'कन्नप्पा' की कमाई पांचवें दिन की कमाई लुढ़की
'कन्नप्पा' की कमाई पांचवें दिन उम्मीद से ज्यादा लुढ़क गई है। तेलुगू, हिन्दी, कन्नड़ और मलयालम जैसी पांचों भाषाओं में रिलीज ये फिल्म मंगलवार को पांचवें दिन केवल 1.75 करोड़ की कमाई की। देसी बॉक्स ऑफिस पर अब तक इसने 27.45 करोड़ की कमाई की जबकि वर्ल्डवाइड कमाई के नाम पर ये केवल 35 करोड़ के पार हो पाई है।ब्रैड पिट की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'F1'की धांसू कमाई
इनके अलावा हॉलीवुड के सुपरस्टार ब्रैड पिट की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'F1' ने दुनिया भर में तहलका मचा रखा है। इसने पांचवें दिन मंगलवार को भी भारत में इन नई फिल्मों से अच्छी कमाई कर ली है। इस फिल्म मे मंगलवार को 3.75 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो देसी बॉक्स ऑफिस पर अब तक करीब 28.50 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है। वहीं इसकी वर्ल्डवाइड कमाई चार दिनों में 1375 करोड़ के करीब पहुंची और पांचवं दिन ये कलेक्शन 1500 करोड़ से आगे जा चुकी है। Next Story