प्रियंका चोपड़ा ने ग्लोबल मंच पर लिया अक्षय कुमार का नाम, अब तारीफें करते नहीं थक रहे भारत के लोग

Hero Image
प्रियंका चोपड़ा अपनी फिल्म 'हेड्स ऑफ स्टेट' का प्रमोशन कर रही हैं, जिसमें वह जॉन सीना और इदरीस एल्बा के साथ जबरदस्त एक्शन करते हुए दमदार अवतार में नजर आ रही हैं। फिल्म की स्ट्रीमिंग 2 जून से शुरू हुई लेकिन लंदन में 'हेड्स ऑफ स्टेट' के प्रीमियर पर प्रियंका से बड़ी एक्शन फिल्मों को लेकर पूछा गया, जहां उन्होंने अक्षय कुमार का भी जिक्र किया। प्रियंका के इसी जेश्चर की अब देश भर में तारीफ हो रही है।


प्रियंका ने रेड कार्पेट पर ग्लोबल मीडिया के साथ अपनी जड़ों को लेकर बातें कीं। इस दौरान उनसे टॉम क्रूज की तरह खुद स्टंट करने के बारे में सवाल किया गया तो एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे टॉम क्रूज और अक्षय कुमार का काम बहुत पसंद है। वे इसमें वाकई बहुत शानदार हैं लेकिन, मुझे नहीं लगता कि मुझमें उड़ते हुए प्लेन से लटकने या उस तरह की चीजें करने की हिम्मत है।'

Newspoint

'जो काम टॉम और अक्षय कर सकते हैं, वो उनपर ही छोड़ दें'

उन्होंने कहा, 'जो काम टॉम और अक्षय कर सकते हैं, वो उनके लिए ही छोड़ दें। हो सकता है कि मैं उस काम में थोड़ा-बहुत माहिर हो जाऊं, लेकिन मुझे ट्रेनिंग की जरूरत होगी।'



अपने देश के लोगों को हॉलीवुड जैसी बड़ी जगह पर सराहा जाना बहुत अच्छी बात

उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन, मुझे मेगा फिल्मों का हिस्सा बनना पसंद है। हम इतने सारे लोगों के कंधों पर खड़े होते हैं, एक बड़ी स्टंट टीम होती है जिसने मुझे वो सब करने में मदद की जो मुझे करना था।' रेडिट पर एक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ' अक्षय का नाम ग्लोबल मंच पर प्रियंका के जरिए आना अच्छा लगा, अपने देश के लोगों को हॉलीवुड जैसी बड़ी जगह पर सराहा जाना बहुत अच्छी बात है।'


प्रियंका की पोस्ट पर कॉमेंट करते हुए उनकी तारीफ की

लोगों ने प्रियंका की पोस्ट पर कॉमेंट करते हुए उनकी तारीफ की। लोगों ने कहा है कि प्रियंका कभी भी ग्लोबल लेवल पर बॉलीवुड का नाम लेने से नहीं चूकती हैं और वो हमेशा ये जताया करती हैं कि वो वेस्ट में हिंदी सिनेमा की एंबैसडर हैं। एक यूजर ने लिखा, 'प्रियंका ने हमेशा वहां श्रेय दिया है जहां उन्हें देना चाहिए, उनकी ये बात तारीफ से ऊपर है।'