रजनीकांत की 'कुली' से आमिर खान का पहला लुक, 'दाहा' को देख इंटरनेट पर मची सनसनी, फैंस बोले- ये कैमियो खास है

Hero Image
'सितारे जमीन पर' के बाद आमिर खान को रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड मूवी 'कुली' में देखा जाएगा। बॉलीवुड सुपरस्टार अपनी तमिल डेब्यू फिल्म में 'दाहा' के कैमियो रोल में नजर आएंगे। 3 जुलाई, गुरुवार को फिल्म से उनका पहला लुक जारी कर दिया गया है, जिसने इंटरनेट पर खलबली मचा दी है।


'कुली' फिल्म के फर्स्ट लुक में Aamir Khan का रफ एंड टफ नजर आ रहे हैं। फोटो मोनोक्रोम है। आंखों पर चश्मा, हाथ में सिगार और धुएं का छल्ला... वो एकदम अलग ही अवतार में दिख रहे हैं।

14 अगस्त को पर्दे पर दाहा बनेंगे आमिर


सन पिक्चर्स ने आमिर खान के लुक को पेश करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'कुली की दुनिया में आमिर खान बतौर दाहा।' ये फिल्म 14 अगस्त को वर्ल्डवाइड रिलीज होने के लिए एकदम तैयार है।' आमिर का लुक देख फैंस खुशी से झूम उठे हैं। एक फैन ने कहा, 'ये कैमियो कुछ खास होने वाला है।'


आमिर ने नहीं पढ़ी स्क्रिप्ट, जानिए क्यों

आमिर खान ने कहा था, 'मुझे ये काम करने में बहुत मजा आया। मैं रजनी सर का बहुत बड़ा फैन हूं... बहुत बड़ा फैन। मेरे मन में रजनी सर के लिए बहुत प्यार और सम्मान है। इसलिए, मैंने स्क्रिप्ट भी नहीं सुनी। जब लोकेश ने मुझे बताया कि यह रजनी सर की फिल्म है और वह चाहते हैं कि मैं कैमियो करूं, तो मैंने कहा, 'ठीक है। मैं यह कर रहा हूं। जो भी हो, मैं इसे कर रहा हूं।'

लोकेश कनगराज हैं डायरेक्टर

'कुली' की बात करें तो ये तमिल भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है और इसका निर्माण सन पिक्चर्स ने किया है। इस फिल्म में रजनीकांत मुख्य भूमिका में हैं। साथ ही सौबिन शाहिर, नागार्जुन, श्रुति हासन, सत्यराज और उपेंद्र भी हैं।