कॉलीवुड टॉप-10 लिस्‍ट: 2025 के पहले 6 महीने में तमिल सिनेमा की हालत पस्‍त, सिर्फ 2 फिल्‍में गईं 100 करोड़ पार

Hero Image
साल 2025 की शुरुआत बॉलीवुड के लिए बहुत अच्‍छी नहीं रही है। 'छावा' और 'रेड 2' को छोड़कर बड़ी और मेगाबजट फिल्‍में फ्लॉप हो गई हैं। लेकिन यह हाल सिर्फ हिंदी सिनेमा का नहीं है। साउथ सिनेमा भी बेहाल है। मलयालम सिनेमा लगातार घाटे में है। जबकि तमिल सिनेमा यानी कॉलीवुड की हालत भी पतली है। आलम यह है कि 2025 के पहले 6 महीने में कॉलीवुड की टॉप-10 सबसे अध‍िक कमाई करने वाली फिल्‍मों में सिर्फ दो फिल्‍में ही 100 करोड़ का आंकड़ा छू पाई हैं। जबकि इस बीच कमल हासन से लेकर अजित कुमार और नागार्जुन जैसे दिग्‍गजों की फिल्‍में रिलीज हुई हैं।


तमिल सिनेमा को 2025 में बड़े सुपरस्‍टार्स की बड़ी फिल्‍मों से एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर की उम्‍मीद थी। लेकिन जहां बड़े बजट की बड़ी फ‍िल्में उम्मीदों पर खरी नहीं उतरीं, वहीं छोटे बजट की फिल्‍मों ने कमाल की कमाई की। कमल हासन की 'ठग लाइफ' से लेकर धनुष और नागार्जुन की 'कुबेर' ने निराश करने का काम किया।

अजित की 'विदामुयार्ची' नहीं दिखा सकी दम

साल की शुरुआत अजित कुमार स्‍टारर 'विदामुयार्ची' से हुई। इस एक्शन थ्रिलर में अजित संग तृषा कृष्‍णन हैं। कहानी एक कपल और उनकी सड़क यात्रा की है, जहां पत्नी को एक गिरोह किडनैप कर लेता है। हॉलीवुड फिल्‍म 'ब्रेकडाउन' से प्रेरित इस फिल्म में खूब उम्मीदें थीं, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर 80.58 करोड़ रुपये ही कमा सकी।


'गुड बैड अग्‍ली' ने की पहले 6 महीने में सबसे अध‍िक कमाई

हालांकि, पहली छमाही में तमिल सिनेमा की सबसे अध‍िक कमाई वाली फ‍िल्‍म अजित के ही नाम है। उन्‍होंने 'गुड बैड अग्ली' के साथ वापसी की। आदिक रविचंद्रन के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म ने 153.77 करोड़ रुपये का बिजनस तो किया। लेक‍िन 270-300 करोड़ के बजट के कारण हिट नहीं बन पाई।

'वीरा धीरा सूरन 2', 'रेट्रो' भी हो गईं बेअसर

साल की एक और बड़ी रिलीज में विक्रम की 2023 की फिल्म का सीक्वल 'वीरा धीरा सूरन - पार्ट 2' रही। अपने परिवार की रक्षा के लिए किसी भी हद तक गुजरने वाले एक गैंगस्‍टर की यह कहानी दर्शकों में बहुत जोश नहीं जगा पाई। इसी तरह कार्तिक सुब्बाराज के डायरेक्‍शन में बनी सूर्या और पूजा हेगड़े की 'रेट्रो' भी दर्शकों को बहुत रिझा नहीं पाई।


सुपरस्‍टार्स की 'ठग लाइफ' और 'कुबेर' भी फ्लॉप

पहली छमाही ही नहीं, बल्‍क‍ि साल 2025 की दो मोस्‍ट अवेटेड तलिम फिल्‍मों में शामिल कमल हासन की 'ठग लाइफ' और धनुष-नागार्जुन की 'कुबेर' का भी हाल बेहाल रहा। 'ठग लाइफ' को लेकर खूब व‍िवाद भी हुआ। लेकिन मण‍िरत्‍नम और कमल हासन की जोड़ी इस बार जादू नहीं चला सकी। इसी तरह 'कुबेर' में धनुष की दमदार और इंटेंस एक्‍ट‍िंग की तारीफ तो हुई, लेकिन कमाई के मामले में यहां भी डब्‍बा गोल रहा।

टॉप-10 कॉलीवुड मूवीज 2025 (जनवरी से जून तक)

मूवीदेश में नेट कलेक्‍शनवर्ल्‍डवाइड ग्रॉस कमाईबजटवर्डिक्‍ट
1गुड बैड अग्‍ली153.77 करोड़246.80 करोड़300 करोड़फ्लॉप
2ड्रैगन102.55 करोड़151.83 करोड़37 करोड़ब्‍लॉकबस्‍टर
3विदामुयार्ची80.58 करोड़135.89 करोड़185 करोड़फ्लॉप
4टूरिस्‍ट फैमिली61.62 करोड़87.23 करोड़16 करोड़सुपरहिट
5रेट्रो60.58 करोड़97.35 करोड़65 करोड़एवरेज
6माधा गाजा राजा48.71 करोड़56.52 करोड़15 करोड़सुपरहिट
7ठग लाइफ48.16 करोड़97.44 करोड़200 करोड़फ्लॉप
8वीरा धीरा सूरन 242.71 करोड़65.36 करोड़110 करोड़फ्लॉप
9मामन39.68 करोड़43.88 करोड़10 करोड़सुपरहिट
10कुटुम्ब स्थान23.75 करोड़27.50 करोड़10 करोड़हिट

छोटे बजट की फिल्‍मों ने किया बड़ा कमाल

दिलचस्‍प बात यह रही कि तमाम बड़ी रिलीज के बीच छोटे बजट की 'ड्रैगन', 'माधा गाजा राजा' और 'कुटुम्ब स्थान' जैसी फिल्‍मों ने अच्‍छी कमाई की और सुपरहिट साब‍ित हुई। इसी तरह 'टूरिस्‍ट फैमिली' भी आई, जिसने पैसा भी कमाया और दिल भी जीते। अब जब 2025 की दूसरी छमाही शुरू हो चुकी है, सबकी निगाहें रजनीकांत की 'कूली' और शिवकार्तिकेयन की 'मद्रासी' पर टिकी हैं।