जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में पाकिस्तान से घुसपैठ, फायरिंग में सेना का जवान घायल, सर्च ऑपरेशन जारी
श्रीनगर : भारत- पाकिस्तान के बीच शांति समझौते के बावजूद अभी तनाव कम नहीं है। बॉर्डर पर ताजा फायरिंग हुई है। पाकिस्तन की ओर से घुसे एक घुसपैठिए के साथ यह फायरिंग हुई। भारतीय सेना की वॉइट नाइट कोर ने बताया है कि जम्मू के नगरोटा सैन्य स्टेशन पर एक घुसपैठिए के साथ गोलीबारी हुई। इस गोलीबारी में सेना का एक जवान घायल हो गया। इसके बाद संदिग्ध की तलाश के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है।वॉइट नाइट कोर ने X पर देर रात कहा, 'नगरोटा सैन्य स्टेशन पर तैनात सतर्क संतरी ने सीमा के पास संदिग्ध गतिविधि देखी।
संतरी ने घुसपैठिए को ललकारा, जिसके बाद दोनों तरफ से थोड़ी देर तक गोलीबारी हुई। इस घटना में संतरी को मामूली चोट आई है। घुसपैठियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है।' शांति वार्ता के बावजूद पाकिस्तान कर रहा फायरिंगयह घटना उस समय हुई जब पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (Line of Control) और अंतर्राष्ट्रीय सीमा (International Border) के पास कई इलाकों में ड्रोन से हमले किए और तोपखाने से गोले दागे। नगरोटा भी इनमें शामिल था। यह तनाव तब बढ़ा जब भारत और पाकिस्तान दोनों देश युद्ध रोकने के लिए राजी हुए थे।
पंजाब में फिर ब्लैकआउटइस बीच, पंजाब के कई इलाकों जैसे पठानकोट, लुधियाना, मोगा, फिरोजपुर और जालंधर में शनिवार शाम को पूरी तरह से ब्लैकआउट कर दिया गया। ब्लैकआउट का मतलब है कि इन इलाकों में बिजली काट दी गई थी। नहीं बाज आ रहा पाकिस्तानभारत ने कहा कि पाकिस्तान ने युद्धविराम (stoppage of firing) और सैन्य कार्रवाई को लेकर दोनों देशों के सैन्य अभियान महानिदेशकों (DGMOs) के बीच बनी सहमति का उल्लंघन किया है। भारतीय सेना इसका जवाब दे रही है और सीमा में घुसपैठ करने वालों से निपट रही है।विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने एक विशेष ब्रीफिंग में कहा कि यह शनिवार दोपहर को बनी सहमति का उल्लंघन है और भारत इन उल्लंघनों को बहुत गंभीरता से लेता है।
भारत ने पाकिस्तान से इन उल्लंघनों को रोकने के लिए उचित कदम उठाने और स्थिति को गंभीरता और जिम्मेदारी से संभालने का आग्रह किया है।भारत के पहलगाम में 22 अप्रैल को भयानक आतंकी हमला हुआ। इस आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे। भारत ने इसके जवाब में 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था। भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया था। पाकिस्तान ने तोपखाने और ड्रोन का इस्तेमाल करके बिना किसी उकसावे के तनाव बढ़ाने की कोशिश की।
Next Story